हज यात्रा के फ़ार्म भरने की प्रक्रिया शुरू

Font Size

अंतिम तिथि 24 जनवरी 2017

यूनुस अलवी

नूंह: इस सालं पवित्र हज यात्रा पर जानें वाले हज यात्रियों के हज फार्म भरनें की प्रक्रिया प्रदेश भर में बडे ही जोश व खरोश के साथ शुरू हो गई है। हज के फार्म जहां ऑन लाईन भरे जा रहे हैं वहीं हरियाण हज कमेटी  के सदस्यों के यहा भी उनको भरा जा सकता है। फार्म आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2017 है। आखरी तारीख के बाद कोई भी फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश हज कमेटी के सदस्य मौलाना जफरूददीन कासमी ने दी। 

 

   वह आज फिरोजपुर नमक स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया फैज सुबहानिया में हज सेंटर पर हज फार्म भरनें की शुरूआत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों की सहूलियत के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों व जिला नूंह में खण्ड व कस्बा स्तर पर हज फार्म भरनें से संबंधित हज सेंटर स्थापित किए गए हैं। सभी सेंटर पर हज फार्म मुफ्त प्राप्त किया जा सकता है।

 

उन्होंने बताया कि मेवात के हज यात्री नूंह में बडा मदरसा मुईनुल इस्लाम, बडकली चौक पर हाजी हारून कम्यूनिकेशन, फिरोजपुर झिरका में मास्टर शमशाद, पुन्हाना में मास्टर असलम, हथीन में मौलाना अनवार, आदर्श गांव गांधी ग्राम घासेडा में अरशद कम्यूनिकेशन तथा फिरोजपुर नमक में मदरसा इस्लामिया अरबिया फैज सुबहानिया से हज फार्म मुफत हासिल कर सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि उक्त सभी सेंटरों पर हज यात्रियों के लिए हज फार्म भरवानें के साथ-साथ हज से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए मुफत सेवा प्रदान की जा रही है। मौलाना जफरूददीन कासमी ने कहा कि हज यात्रा पर जानें के लिए हज यात्री के पास अंतर्राष्ट्रीस पासपोर्ट व किसी आईएफएससी कोड प्राप्त बैंक में खाता होंना लाजमी है। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए हैल्प लाईन नम्बर 9891546762  शुरू किया गया है। जिस पर संपर्क कर हज से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।  

You cannot copy content of this page