शराब मुक्त बिहार के लिए मानव श्रृंखला का मोक ड्रिल

Font Size

मोतिहारी जिले में ऐतिहासिक मानव श्रृखंला की तैयारी  

दो हाजर से अधिक लोगों ने लिया मोक ड्रिल में भाग 

शराब मुक्त बिहार के लिए मानव श्रृंखला का मोक ड्रिल 221 जनवरी को प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व आम लोग होंगे शामिल 

 नीरज कुमार 

पताही : “ शराब मुक्त हुआ अपना बिहार, सब के जीवन में आई बहार ” इस सोच के साथ आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का बुधवार को पताही उपमंडल में मोक ड्रिल किया गया. इसमें सैकड़ों महिला, पुरुष, बूढ़े व बच्चे शामिल हुए. मानव श्रृखंला की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, पकडीदयाल व  सिकरहना, शैलेश कुमार, मनोज कुमार रजक एएसपी विजय कुमार, डीएसपी बमबम चौधरी की संयुकत अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता,  आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, जन वितरण दुकानदार भी शामिल हुए. यह बैठक मोतिहारी-शिवहर मुख्य पथ स्थित बगमती, लालबक्या संगम देवापुर घाट के समीप आयोजित की गई.

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला का चेन, शराब मुक्त बिहार के लिए मानव श्रृंखला का मोक ड्रिल 3पकड़ी दयाल अनुमंडल से  शिवहर जिले के देवापुर घाट से ढ़ाका होते हुए मोतिहारी छतौनी तक रहेगा जो  जिला ही नहीं राज्य के लिए भी ऐतिहासिक होगी. शिवहर सीमा के देवापुर से लेकर पकड़ीदयाल अनुमंडल तक 21 जनवरी को इस मानव श्रृंखला के निर्माण के माध्यम से मुख्
यमंत्री, नितीश कुमार के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की एक मजबूत कोशिश होगी.  उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्या मंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश को शराब मुक्त करने के लिए “जनता करे पुकार नशा मुक्त हो मेरा बिहार” एवं “ शराब का जो हुआ शिकार, जला उसका घर परिवार”  “शराब मुक्त हो अपना बिहार सब के जीवन में आए बहार” जैसे सन्देश परक नारे दिए हैं.

उन्होंने कहा कि इन्हीं सोच के साथ हम लोग शिवहर सीमा से पकड़ी दयाल तक मानव श्रृंखला चेन बनाएंगे और जनहित में एक इतिहास रचेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बैठक में मानव श्रृखला की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए किये जा रहे सरकारी इंतजाम की जानकारी दी.

शराब मुक्त बिहार के लिए मानव श्रृंखला का मोक ड्रिल 4

 

उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को हर 20
0 मीटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो अधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे. देवापुर से भंडार चौक तक प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार अंचलाधिकारी पताही, मानव श्रृंखला की मॉनिटरिंग करेंगे वही श्रृंखला में ढाका पकड़ी दयाल अनुमंडल के एएसपी बिजय कुमार, डीएसपी बमबम चौधरी, भ्रमणशील रहेंगे. सुरेश थाना अध्यक्ष, नरेंद्र कुमार पचपकडी थाना अध्यक्ष, सलाद गद्दी भी तैनात रहेंगे. उनके नुसार 1 किलोमीटर की चेन में 15 सौ लोग  भाग ले रहे हैं.शराब मुक्त बिहार के लिए मानव श्रृंखला का मोक ड्रिल 5

इसी कड़ी में बुधवार को 450 मीटर में मानव श्रृंखला का मोक ड्रिल किया गया . इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, इलाके के जनप्रतिनिधि. प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित हुए. आज आयोजित मॉक ड्रिल में लोगों को इस आशय की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर मुखिया सुरेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, वेदानंद झा, अजय कुमार सिंह, संगीता देवी, रीना देवी, हसीना बानो ,संगीता देवी, सुनिल कुमार कृष्णमोहन सिंह ,संगीता देवी, बाबु देवास सुरेन्दर प्रसाद सिंह, अब्दुल कयूम अंसारी, कन्हैया प्रसाद, रमिता वर्मा, सरपंच रविंदर, शर्मा राम बिनय, विश्राम कुमार, डॉ बिनोद कुमार झा, जवाहर झा, रामदेव झा, राजवंश झा, सतेन्दर झा, कृषी पदाधिकारी सतीश झा, अरविन्द कुशवाहा, अतुल्य कुमार,  पंकज कुमार, आंगनवाड़ी सेविका बैदेही सिंह ,निकू सिंह, रेणु कुमारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, चंचला कुमारी मनिश कुमार, सुबोध कुमार, बिनोद कुमार शिक्षा, पंकज, राजेश कुमार सरपंच, शबनम कारण उल हक सहित दो हजार से भी अधिक की संख्या में आम लोगों ने भाग लिया.

You cannot copy content of this page