गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ने जताई इच्छा
रोहतक : हरियाणा के दो दिग्गजों के बीच बयानों का दौर जारी है, फिर एक बार केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा है कि वह अब गढ़ी सांपला किलोई को संभालेंगे और उनकी पत्नी प्रेमलता उचाना हलके को संभालेंगी।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों सांपला में आयोजित भाजपा की रैली में चौधरी बीरेंद्र सिंह ने गढ़ी-सांपला-किलोई से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर हमला बोला था।
उसके एक दिन बाद ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि चौधरी बीरेंद्र सिंह इतने साल का इंतजार क्यों कर रहे हैं वह अभी राज्यसभा से इस्तीफा दें और सांपला से चुनाव लडे, मैं भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूँ, उन्होंने यह भी कहा था कि मैं सिर्फ नामांकन भरने ही सापला जाऊंगा, मेरा चुनाव जनता लड़ेगी, पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी शर्त रखी थी कि जो भी यह चुनाव हारेगा वह राजनीति से सन्यास ले लेगा।
उसके बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह का बयान आया है जिसमें उन्होंने फिर एक बार गढ़ी- सांपला किलोई से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।