नई दिल्ली : हरियाणा के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं अध्यापकों को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा। शिक्षा निदेशालय हरियाणा की ओर से इस आशय का आदेश सभी जिला के शिक्षा अधिकारियों को जारी किया गया है.
आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश 20 दिसंबर से आगामी आदेश तक लागू रहेगा. एम् डी एम् के तहत दिया जाने वाला सूखा राशन पूर्व की भाँती वितरित करने का आदेश है .
इस आदेश में यह साफ़ कर दिया गया है कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उन्हें इसकी अनुमति होगी जबकि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई अनिवार्यता नहीं रहेगी. इसको लेकर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा. जो विद्यार्थी ऑफ़ लाइन पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं उनके अभिभावक लिखित रूप से स्कूल को सूचित करेंगे .