बाबा न्यारम साद्ध गौशाला मानेसर कमेटी के नए पदाधिकारियों की घोषणा : समाजसेवी सूर्य देव नखरौला बने मुख्य सचिव

Font Size

मानेसर। बाबा न्यारम साद्ध गौशाला मानेसर कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई . इसकी अध्यक्षता मास्टर बलबीर सिंह मानेसर निवर्तमान वरिष्ठ प्रधान बाबा न्यारम साद्ध गौशाला कमेटी ने की. इस गौशाला का गठन 5 गांवों क्रमश: मानेसर, नखरौला, नवादा- फतेहपुर, नाहरपुर- कासन व रामनगर की ढाणी द्वारा किया गया है.  इन सभी गांवों द्वारा गठित गौशाला कमेटी द्वारा गौशाला का रखरखाव, देखरेख व संचालन कार्य किया जाता है। आज गौशाला प्रांगण में नई गौशाला कमेटी का गठन करने हेतु बुलाई गई बैठक में सभी पांचों गांवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ परन्तु गौशाला के बारे में विस्तृत रूप से विचार विमर्श होने के उपरांत सर्व सम्मति से नई गौशाला कमेटी के गठन करने हेतु पहले बैठक में उपस्थित सभी पांचों गांवों के व्यक्तियों में से 21 सदस्यों को चिन्हित किया गया। बाद में इन चिन्हित सदस्यों व बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कुल 11 पदाधिकारी व 10 एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की नियुक्ति कर बाबा न्यारम साद्ध गौशाला मानेसर की नई कमेटी का गठन करने का ऐलान किया गया।

बाबा न्यारम साद्ध गौशाला मानेसर कमेटी के नए पदाधिकारियों की घोषणा : समाजसेवी सूर्य देव नखरौला बने मुख्य सचिव 2नवगठित कमेटी के पदाधिकारीयों एवं कमेटी के सदस्यों की सूचि कमिटी द्वारा जारी की गई. आज नव गठित कमिटी में  सूरत सिंह लंबरदार मानेसर को गौशाला कमेटी का वरिष्ठ प्रधान नियुक्त किया गया। शेर सिंह नवादा को प्रधान एवं जितेंद्र नाहरपुर को उप प्रधान पद की जिम्मेदारी दी गई।

ग्राम नखरौला निवासी एवं समाज सेवी सूर्य देव यादव को गौशाला कमेटी में वरिष्ठ सचिव पद पर नियुक्त किया गया वहीं रवि नाहरपुर-कासन को सचिव एवं सतपाल मानेसर को उप-सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।

निहाल सिंह मानेसर को मुख्य-खजांची की जिम्मेदारी सौंपी गई, सुरेंद्र सिंह मानेसर को खजांची एवं सतपाल मानेसर को उप-खजांची बनाया गया। धर्मबीर लंबरदार मानेसर एवं सोचंद यादव मानेसर दोनों को ऑडिटर का कार्यभार सौंपा गया। ओमप्रकाश मानेसर, समय सिंह मानेसर , रोहतास मानेसर, करतार सिंह मानेसर, रामनिवास मानेसर, रामफल शर्मा मानेसर, सत्यदेव नवादा, रामफल नवादा, मनजीत रामनगर की ढाणी एवं गांव नखरौला निवासी रामनिवास सभी गौशाला कमेटी के एग्जीक्यूटिव सदस्य बनाऐ गये।

बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने मास्टर बलवीर सिंह मानेसर के नेतृत्व की भूरी – भूरी प्रशंसा की और कहा कि मास्टर बलबीर सिंह के कुशल नेतृत्व की वजह से आज मानेसर गौशाला हरियाणा की तीसरी – चौथी गौशालाओं में शुमार हुई है. इनके नेतृत्व में कमेटी ने बहुत ही इमानदारी से गायों की सेवा हेतु गौशाला में अपनी निस्वार्थ सेवाऐं दी है।

सभी गावों के निवासियों का कहना है कि इस कमेटी ने बहुत ही इमानदारी एवं प्रभावशाली तरीके से गौशाला का उत्थान किया है.  इसलिए मास्टर बलबीर के नेतृत्व वाली कमेटी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं । नवगठित कमेटी के वरिष्ठ प्रधान लंबरदार सूरत सिंह मानेसर, सभी पदाधिकारियों एवं सभी एग्जीक्यूटिव सदस्यों ने भी गायों की सेवा को अपनी प्रथम जिम्मेदारी मानते हुए निस्वार्थ भाव से गौशाला कमेटी के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का वायदा किया है।

You cannot copy content of this page