विपक्ष के हंगामे के कारण लोक सभा व राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Font Size

नई दिल्ली :  विपक्ष के हंगामे के कारण लोक सभा  की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक जबकि राज्यसभा की कार्यवाही के लिए 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई . लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सत्र का आरम्भ प्रश्नकाल से किया . जैसे ही निर्धारित क्रम के अनुसार सांसदों ने अपने प्रश्न पूछने शुरू किये विपक्ष के सांसद किसानों के मूदे को लेकर नारेबाजी करने लगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की लेकिन नारेबाजी कर रहे सांसद अपनी बातों पर अड़े रहे. अंततः लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की .

राज्यसभा की कार्यवाही सभापति एम् वेंकैया नायडू के सदन में आने के साथ शुरू हुई. उन्होंने पहले देश के कुछ राज्यों से राज्यसभा सदस्य के चुन कर आये नए सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए पुकार. सभी नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद उन सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई जिनकी पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी. इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करते ही विपक्ष के सांसदों ने किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. नारेबाजी चलती रही . ऐसे में सभापति श्री नायडू ने सैंड की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

 

You cannot copy content of this page