घने कोहरे से लोगों का जीना मुहाल, किसान खुश

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना:   पिछले कई दिनों से पड रहे जबरजस्त कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कोहरे की वजह से जहां किसानों की नींद हराम कर दी है वहीं घर से निकलने वालों के लिये मुसीबत बनी हुई है। वाहन चालकों को सडक हादसों का खतरा बना रहता है। लोग अलाव लगा कर ठण्ड को दूर भगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा बुजुर्ग चाय की दुकानों पर चाय की चुस्की लेेेर अपना समय बितान के मजबूर हो रहे हैं। पाले की वजह से मेेवात में सब्जी और सरसों की फसल खराब होने का अंदेशा बढ गया है। किसानों का कहना है कि कोहरा गेंहू कि  फसल के लिये तो ठीक है, इससे गेंहू की फसल को काफी फायदा होता है वहीं सरसों की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान होगा।

 

किसान सुबेदार, फतेह मोम्मद और मुबारिक खान ने बताया कि पिछले दो दिन से पड रहे कोहरे कि वजह से भले ही गेंहू कि फसल को फायदा हो रहा है अगर कोहरा कई दिन तक ऐसा ही पडता रहा तो सब्जी और सरसों कि फसल को काफी नुकसान पहुंचेगा। वहीं सडकों पर चलने वाले वाहन रविवार को रेंग कर ही चलते नजर आये। बाईक सवार याकूब नंबरदार का कहना है कि मेवात कि सडकों पर सफेद पटटी अधिक्तर मिट गई हैं जिससे सडक हादसे होने कि संभावनाऐं ज्यादा होती हैं।

You cannot copy content of this page