-गुरुग्राम जिला में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर जिला टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित
-उपायुक्त डॉ यश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित थी बैठक
गुरुग्राम,12 नवंबर। गुरुग्राम जिला में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर आज उपायुक्त डॉ यश गर्ग की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ गर्ग ने मलेरिया व डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों के बारे में पूछा तथा इन क्षेत्रों में मलेरिया मुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मलेरिया की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के साथ साथ लोगों में भी इसके रोकथाम के उपायों के प्रति भी जागरूकता लाए ताकि गुरुग्राम जिला को जल्द से जल्द डेंगू व मलेरिया मुक्त जिला की श्रेणी में लाया जा सके।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र यादव ने उपायुक्त डॉ यश गर्ग को मलेरिया के संबंध में जिला की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि अभी जिला में मलेरिया व डेंगू नियत्रंण की स्थिति में है। लेकिन इसको जड़ से खत्म करने के लिए जिला में और प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अस्पताल एसडीपी व आरडीपी के लिए जो गाइडलाइन्स बनाई गई है उनकी पालन करें। साथ ही सैंपल लेने की सूचना भी जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी डेंगू को रोकथाम के लिए यह सुनिश्चित करे की सभी गांवों में फोगिंग मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव किया जाए। उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ की रफ्तार बढ़ाने व लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी स्कूलों में बच्चों के माध्यम से उनके घरों में यह संदेश भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी औद्योगिक इकाइयों में वैक्सीन ना लगवाने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ जयप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।