-महासचिव ने भेंट किए 50 ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रैटर
गुरुग्राम,10 अगस्त। भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़, के महासचिव डी.आर.शर्मा ने आज जिला गुरुग्राम स्थित रैडक्रॉस सोसायटी भवन का दौरा कर रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया।
महासचिव डी. आर शर्मा ने अपने दौरे के दौरान रैडक्रॉस सोसायटी भवन में स्थापित किए गए आक्सिजन सिलेण्डर एंव आक्सिजन कॉन्सनट्रैटर बैंक की विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा भेजे गए 50 आक्सिजन कॉन्सन्ट्रैटर भेंट किए।
श्री शर्मा ने इस दौरान रैडक्रोस भवन में शुरू किए जाने वाले ब्लड बैंक के लिए उपलब्ध जगह का मुआयना भी किया। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग द्वारा गुरूग्राम में ब्लड बैंक शुरू करना रैडक्रोस सोसायटी के लिए गर्व बात है । इसके साथ ही रैडक्रोस द्वारा डॉ गर्ग के मार्गदर्शन में जो कार्य किए जा रहे है वह भी सरहानीय है ।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर कोविड -19 के दौरान किए गए कार्य और सामाजिक संगठनों ने जो काम रैडक्रास सोसायटी के लिए किए उनकी भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर रेडक्रोस के सचिव श्याम सुन्दर , सहायक सचिव सुभाष शर्मा , लेखाकार कुणाल मंगला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।