क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रेटिंग्स में अध्यापन, ऑनलाइन सीखने और रोजगार योग्यता के लिए मिले शानदार स्कोर
क्यूएस स्टार्स का परफेक्ट 5 स्कोर
गुरुग्राम – 05 जुलाई, 2021: नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी (एनसीयू) गुरुग्राम ने प्रतिष्ठित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) स्टार रेटिंग्स में समग्र रूप से क्यूआर 4 स्टार्स के साथ सबसे प्रतिष्ठित भारतीय विश्वविद्यालयों के समूह में जगह बना ली है। भारत के दस से भी कम विश्वविद्यालयों को यह प्रतिष्ठा प्राप्त है।
क्यूएस की 4-स्टार रेटिंग के साथ एनसीयू ने भारत के सबसे आकर्षक विश्वविद्यालयों में अपनी जगह पक्की कर ली है। क्यूएस स्टार्स रेटिंग सिस्टम अध्यापन में उत्कृष्टता, अत्याधुनिक सामग्री, उच्च स्तरीय शिक्षा विधि और सीखने के परिणामों के आधार पर की जाती है। क्यूएस शैक्षणिक संस्थानों को 1 से 5 स्टार के मानक पर और फिर 8 अलग-अलग मानकों पर मूल्यांकन के लिए विस्तृत, निष्पक्ष परीक्षण प्रक्रिया अपनाती है।
रेटिंग के तहत मूल्यांकन की रिपोर्ट के अनुसार एनसीयू ने अध्यापन, रोजगार योग्यता, शैक्षिक विकास, ऑनलाइन सीखने और सब के विकास के मानक पर स्टार्स का परफेक्ट 5 स्कोर हासिल किया है। यह रेटिंग एनसीयू के विभिन्न मानकों पर उत्कृष्टता का प्रमाण है जैसे उत्कृष्ट शिक्षा, समग्र शैक्षणिक उत्कृष्टता और विद्यार्थियों की सफलता। इसके साथ हाल में एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी और सिंटाना एडुकेशन से अनुबंध ने एनसीयू की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
एनसीयू इस प्रतिष्ठा से उत्साहित है क्योंकि क्यूएस स्टार रेटिंग सिस्टम पूरी दुनिया के विश्वविद्यालयों के लिए सबसे मान्य मूल्यांकन प्रणालियों में एक है। एनसीयू की यह उपलब्धि विश्व में शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने के प्रति समर्पण की मिसाल है।
विश्वविद्यालय को मिली इस प्रतिष्ठा पर नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. मिलिंद पडलकर ने कहा, “हम इस उपलब्धि से खुश हैं। इससे हमारे शैक्षिक प्रयासों को बड़ी मान्यता मिली है और हमारा दृढ़ विश्वास है कि एनसीयू विद्यार्थियों के शैक्षिक और पेशाकुशलता का मूल्यवर्धन करने की सही दिशा में अग्रसर है। हम उच्च गुणवत्ता के साथ उच्च शिक्षा प्रदान करने की 25 वर्षों की हमारी विरासत के साथ अपने भागीदारों फिर से विश्वास दिलाना चाहते हैं कि एनसीयू विद्यार्थियों को शिक्षा का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता रहेगा और उनको सफलता के शिखर पर पहुंचाने का प्रयास जारी रखेगा। इसके अलावा क्यूएस रेटिंग ने एक बार फिर इसकी पुष्टि की है कि हम 2026 तक उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय (इनोवेशन पर केंद्रित) बनने की दिशा में के सही रास्ते पर हैं।’’
क्यूएस रेटिंग पर अपने विचार साझा करते हुए डॉ. अश्विन फर्नांडीस, क्षेत्रीय निदेशक, क्यूएस – एमईए और दक्षिण एशिया ने कहा, “हम पहले मूल्यांकन में ही इतनी अच्छी रेटिंग लेने पर एनसीयू को हार्दिक बधाई देते हैं और आशा है कि अपनी प्रगतिशील सोच के साथ एनसीयू उच्च स्तरीय शैक्षणिक मानक बनाए रखेगा। क्यूएस में हम उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रदर्शन और विकास को मापते हैं। इसके लिए शिक्षा जगत की बारीक जानकारी और विश्लेषण सेवाओं का लाभ लेते हैं। हमारा मकसद इस आधार पर विद्यार्थियों को सोच-समझ कर करियर और विश्वविद्यालय चुनने का निर्णय लेने में मदद करना है। इससे विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनने में मदद मिलती है। एनसीयू की यह रेटिंग इसका प्रमाण है कि यह भारत के अग्रणी संस्थानों में अपनी योग्यता साबित कर चुका है।“
नॉर्थकैप यूनिवर्सीटी का परिचय :
नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी (एनसीयू) की स्थापना 1996 में हरियाणा के गुरुग्राम में की गई। इसका उद्देश्य भारतीय विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की उच्च शिक्षा देना है। एनसीयू ने पिछले 25 वर्षों में एक बहु-विषयी विश्वविद्यालय के रूप में पहचान बनाई है और विद्यार्थियों की पहली पसंद बन रही है। पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग, व्यावहारिक विज्ञान, प्रबंधन, लिबरल आर्ट्स और कानून के क्षेत्र में एनसीयू के डिग्री कोर्स हैं। भारत और विदेशों में सभी उद्योगों में संस्थान के 11000 से अधिक पूर्व विद्यार्थी सफलतापूर्वक कामयाबी की मंजिलों पर हैं।
राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की वर्ष 2020 रैंकिंग में एनसीयू 200 सर्वोपरि भारतीय विश्वविद्यालयों में एक है। इसके अतिरिक्त एनसीयू का इंजीनियरिंग स्कूल एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के दिग्गज इंजीनियरिंग स्कूलों के बीच लगातार कायम रहा है और यह हरियाणा (भारत) का नंबर 1 निजी इंजीनियरिंग स्कूल है।
क्यूएस का परिचय :
क्यूएस स्टार्सन्न् रेटिंग सिस्टम का संचालन क्यूएस इंटेलिजेंस यूनिट करती है जो 2004 से ही क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए निष्पक्षक संकलन कर रही है। इसमें पहले से स्थापित अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर विश्वविद्यालयों के महत्वपूर्ण कार्य प्रदर्शन सूचकों की एक विस्तृत शृंखला का मूल्यांकन किया जाता है। अन्य किसी वैश्विक रैंकिंग से अधिक मानकों की एक विस्तृत श्रृंखला पर क्यूएस स्टार्स जिन संस्थान का मूल्यांकन करता है उनकी उत्कृष्टता और विविधता दोनों पर प्रकाश डालता है।
क्यूएस के प्रदर्शन सूचक काफी समय से मान्य हैं और यह पूरी दुनिया में उच्च शिक्षा क्षेत्र में बारीक जानकारी का सबसे भरोसेमंद निष्पक्ष स्रोत है। यह अपने विस्तृत विश्लेषण और रिपोर्ट में ईमानदारी और रिपोर्ट की सुलभता के लिए दुनिया भर में सराहनीय है। पहली बार 1990 में व्हार्टन स्कूल के विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार इस रिपोर्ट का लक्ष्य पूरी दुनिया के विद्यार्थियों के कैरियर और उनकी शिक्षा में मार्गदर्शन देना है। आज की प्रतिस्पर्धा में क्यूएस दोनों के लिए लाभदायक है – विद्यार्थियों को सही संस्थान चुनने और संस्थानों को शिक्षा के मानकों को जानने और बेहतर करने में मदद करता है।
क्यूएस से विभिन्न संगठनों को नियुक्ति की बेहतरीन रणनीति बनाने में मदद मिलती है। इससे पूरी दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों से सबसे प्रतिभाशाली युवा पेशाकुशल उम्मीदवारों को चुनना आसान हो जाता है। ये ऐसे संस्थान हैं जिनकी 200 से अधिक शहरों में उत्तम शिक्षा को लेकर खास प्रतिष्ठा है।