यूनुस अलवी
नूंह : बुढापा पैंशन और लोगों को पैसे नहीं मिलने की वजह से मंगलवार को नूंह शहर स्थित सिंडिकेट बैंक के खिलाफ लोगों ने नूंह के सिविल रोड पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस के अधिकारियों ने आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। वहीं लोगों ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर उनको पैसे नहीं मिले तो वे फिर से रोड जाम कर देगें।
हारून का कहना है कि वह पिछले दस दिन से नूंह कि सिंडीकेट बैंक के चक्कर काट रहा है लेकिन उसे पैसे ेनहीं दिये जा रहे हैं। शर्दी का मौसम है ऐसे मेंं जहां बच्चों को गर्म कपडे खरीदने हैं वहीं स्कूल कि फीस और घर का खर्चा भी चलाना भारी पड रहा है। बैंक वाले पिछले दस दिन से किसी को भी पैसे नही दे रहे हैं।
वहीं बुजुर्ग जैतूनी और रशीद का कहना है कि वे कई दिन से अपनी बुढापा पैंशन निकलवाने के लिये बैंक के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनको आज आना, कल आना कहकर भगा दिया जाता है। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर उनको पैसे नहीं मिले तो बुधवार को फिर से रोड जाम लगाया जाऐगा।