चक्रवाती तूफान ‘यास‘ कमजोर पड़ा, बिहार एवं समीपवर्ती पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवेश

Font Size

नई दिल्ली : झारखंड के मध्य भागों के ऊपर कल का दबाव उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा और कमजोर होकर आज, 28 मई, 2021 को सुबह (0530 भारतीय मानक समय) बिहार एवं समीपवर्ती पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया। यह आज सुबह (0830 भारतीय मानक समय) उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों तथा समीपवर्ती बिहार के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में केंद्रित है।

प्रणाली के उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने तथा अगले 12 घंटों के दौरान और कमजोर होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाने का अनुमान है।

चेतावनी:

i) वर्षा:

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम: 28 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है।

बिहार: 28 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है तथा 29 मई को अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश: 28 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है।

ii) हवा की चेतावनी:

अगले 12 घंटों के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के ऊपर चक्रवाती हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटे तथा बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) व्याप्त होगी तथा उसके बाद धीरे-धीरे उसमें कमी आ जाएगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0016HO3.png

23-28 मई, 2021 के दौरान पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में बहुत भीषण चक्रवाती तूफान “यास” का अवलोकन किया गया

You cannot copy content of this page