Font Size
80 स्कूलों के 528 विद्यार्थियों ने भाग लिया
गुडग़ांव। जिला बाल कल्याण परिषद् गुडग़ांव द्वारा आज बाल भवन ,सैक्टर-4 में राष्ट्रीय पुरस्कार के चयन हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम कुु मार यादव ने किया।
इस प्रतियोगिता में जिला के 80 स्कूलों के 528 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को 5 आयु वर्ग में बांटा गया। आयु वर्ग 5-8 ग्रीन गु्रप, 5-10 येलो गु्रप,9-12 व्हाईट ग्रुप, 13-16 ब्लू ग्रुप व 11 से 18 वर्ष रैड गु्रप के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। येलो व रैड ग्रुप में विशेष बच्चों को भी शामिल किया गया था।
इस प्रतियोगिता में व्हाईट ग्रुप में पहला स्थान यूरो इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-45 की रीया जैन, दूसरा स्थान डीएवी स्कूल सैक्टर-14 की श्रया इंदु तथा तीसरा स्थान रॉकफार्ड कॉनवेंट स्कूल के निखिल कुमार ने प्राप्त किया। इसी ग्रुप में सांत्वना पुरस्कार लार्ड जिजस पब्लिक स्कूल की कनिका भाटिया, अजंता पब्लिक स्कूल की श्रुति शाक्या तथा यूरो इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-45 की आस्था सिंह ने प्राप्त किया।
ब्लू गु्रप में पहला स्थान शारदा इंटरनेशनल स्कूल के मोहित राज, दूसरा स्थान यूरो इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-45 की हिमंाशी भारद्वाज तथा तीसरा स्थान सीसीए स्कूल सैक्टर-4 की श्वेता प्रसाद ने प्राप्त किया। इसी ग्रुप में सात्ंवना पुरस्कार ब्लू बैल्स स्कूल सैक्टर-4 की चित्राक्शी , लायन्स पब्लिक स्कूल सैक्टर-10ए की साक्षी सनोवने तथा अजंता पब्लिक स्कूल की अक्षिता अरोड़ा ने प्राप्त किया।
येलो गु्रप में पहला स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल की जिआरा पोरटर, वैल्फेयर सैंटर फार पर्सन विद् स्पीच एंड हियरिंग एमपेयरमेंट महरौली रोड़ के रोहित कुमार, एस एन सिद्द्ेश्वर स्कूल की मितांशी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल के माधव मदान, एस एन एस पब्लिक स्कूल के लक्ष्य तथा लविश सैनी को मिला। रैड गु्रप में पहला स्थान लार्ड जिजस पब्लिक स्कूल की हिमांशी व दूसरा स्थान दीपा गुप्ता तथा तीसरा स्थान वैल्फेयर सैंटर फार पर्सन विद् स्पीच एंड हियरिंग एमपेयरमेंट महरौली रोड़ के विनय कुमार को मिला। सांत्वना पुरस्कार वैल्फेयर सैंटर फार पर्सन विद् स्पीच एंड हियरिंग एमपेयरमेंट महरौली रोड़ के सुनील कुमार तथा लार्ड जिजस पब्लिक स्कूल की नैंनसी व सिमरन को मिला।
ग्रीन ग्रुप में पहला स्थान जिजस पब्लिक स्कूल न्यू कॉलोनी की याक्षिका ग्रोवर, दूसरा स्थान यूरो इंटरनेशनल स्कूल की नियति रावत तथा तीसरा स्थान लार्ड जिजस पब्लिक स्कूल की ज्योति यादव को मिला। सांत्वना पुरस्कार लार्ड जिजस पब्लिक स्कूल की मनहीर तथा लावणया दूहन को मिला।