मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की घोषणा
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) आर एस सांगवान ने उपायुक्त व सिविल सर्जन का जताया आभार
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चौधरी ने भी मिडिया कर्मियों हेतु की गई इस ख़ास पहल के लिए प्रशासन की सरहाना की
गुरूग्राम, 17 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशानुसार आज सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हाॅल परिसर में मीडियाकर्मियों के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान 70 मीडियाकर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ दिन पूर्व घोषणा की थी कि मीडियाकर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में आते हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बचाव का टीका लगाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप ही मीडिया कर्मियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महामारी के इस संकट के दौरान टीका लगने के उपरांत मीडिया कर्मी सुरक्षित रहेंगे और लोगों को इसी प्रकार से जागरूक करते रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आमजन को जागरूक करने में मीडिया कर्मियों की अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी समर्पित भाव से संकट के इस दौर में समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी से बचाव के लिए उचित व्यवहार को अमल में लाएं। मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें। भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे। अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि सावधानी से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर एस सांगवान ने मीडिया कर्मियों के लिए शिविर का आयोजन करने पर उपायुक्त डा. यश गर्ग व सिविल सर्जन डॉ विरेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीकाकरण करने के लिए आई स्वास्थ्य विभाग की टीम के सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चौधरी ने भी मिडिया कर्मियों हेतु की गई इस ख़ास पहल के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक एनसीआर की सरहाना की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और ऑनलाइन/सोशल मिडिया के पत्रकार व छायाकार भी अपनी जान को जोखिम में ड़ाल कर जनहित के मुद्दे को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. सभी जनता व सरकार के बीच संवाद का मुख्य माध्यम बनकर कोरोना की लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. यही कारण है कि हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.