भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया

Font Size


5 वर्षों में यात्री सुविधा के विस्तार में असाधारण गति दिखाई

15 मई, 2021 को हजारीबाग रेलवे स्टेशन वाई-फाई शुरू करने वाला 6,000 वां रेलवे स्टेशन बना

साथ ही, उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया। भारतीय रेलवे यात्रियों और आम जनता को डिजिटल प्रणालियों के साथ जोड़ने के लिए दूरस्थ रेलवे स्टेशनों परवाई-फाई सुविधा का लगातार विस्तार कर रहा है। 15 मई, 2021 को पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल में झारखंड स्थित हजारीबाग जिला के तहत हजारीबाग टाउन रेलवेस्टेशन पर वाई-फाई शुरू किया गया। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया है।

भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने का अपना सफर जनवरी, 2016 में शुरू किया। इसके तहत मुंबई रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले वाई-फाई की सुविधा दी गई। इसके बाद पश्चिम बंगाल का मिदनापुर रेलवे स्टेशन इस सुविधा को प्राप्त करने वाला 5,000वां स्टेशन बना और 15 मई, 2021 को हजारीबाग 6,000वां।साथ ही, उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करती है।यह ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल दूरी को खत्म करने का काम करेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल फुटप्रिंट में बढ़ोतरी होने के साथ उपयोगकर्ता का अनुभव भी बढ़े। अब भारतीय रेलवे द्वारा 6,00 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर स्व-सक्षमता के आधार पर वाई-फाई का प्रावधान करना, जिससे रेलवे पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आता है। यह सुविधा रेल मंत्रालय के तहत एक पीएसयू रेलटेल की मदद से दी जा रही है। यह कार्य गूगल, डीओटी (यूएसओएफ के तहत), पीजीसीआईएल और टाटा ट्रस्ट के साथ साझेदारी में किया गया।

15 मई, 2021 को रेलवे स्टेशनों पर राज्यवार वाई-फाई सुविधा निम्नलिखित है :

15 मई, 2021 को स्टेशनों पर राज्यवार वाई-फाई सुविधा
क्रम संख्याराज्य/केंद्रशासित प्रदेशस्टेशनों की संख्या
1आंध्र प्रदेश509
2अरुणाचल प्रदेश3
3असम222
4बिहार384
5चंडीगढ़5
6छत्तीसगढ़115
7दिल्ली27
8गोवा20
9गुजरात320
10हरियाणा134
11हिमाचल प्रदेश24
12जम्मू कश्मीर14
13झारखंड217
14कर्नाटक335
15केरल120
16मध्य प्रदेश393
17महाराष्ट्र550
18मेघालय1
19मिजोरम1
20नगालैंड3
21ओडिशा232
22पंजाब146
23राजस्थान458
24सिक्किम1
25तमिलनाडु418
26तेलंगाना45
27त्रिपुरा19
28उत्तर प्रदेश762
29उत्तराखंड24
30पश्चिम बंगाल498
 कुल6000

You cannot copy content of this page