गुरुग्राम, 24 अप्रैल। आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गुरुग्राम ज़िला सहित पूरे देश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। गुरुग्राम जिला में यह कार्यक्रम दूसरी मंजिल पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पंचायत पुरस्कार के बारे में बताया गया कि सम्पूर्ण देश में पंचायतों के बीच विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन को बढ़ाने और योजनाओं को भली भांति क्रियान्वित करने के अलावा अपने संसाधनों का बेहतर प्रयोग को प्रेरित करने को ये पुरुस्कार शुरू किए गए थे। ये पुरुस्कार पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2011-12 से राज्य सरकारों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा अनुशंसित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर दिए जाते हैं।
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 (मूल्यांकन वर्ष 2019-2020) में 05 श्रेणियों – दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार, बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार व् उत्कृष्ट ई- पंचायत पुरस्कार के लिये पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है |
इस वर्ष गुरुग्राम जिला की पंचायत समिति पटौदी ने ०२ श्रेणियों – “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 ” तथा ग्राम पंचायत मिर्ज़ापुर ने उत्कृष्ट “ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार 2021” प्राप्त किया है | पुरस्कार राशि पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएफएमएस के माद्यम से सीधे पंचायतों के बैंक खातों में जमा करवाई गयी है | आज गुरुग्राम में यह पुरस्कार विडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम के माद्यम से प्रधान मंत्री श्री मोदी तथा केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंदर तोमर की ओर से ज़िला गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंदर सारवान की उपस्थिति में खंड विकास एव पंचायत अधिकारी पटौदी नवनीत कौर को दिया |