भारत में कोरोना से मचे हाहाकार को देखते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

Font Size

नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार से मचे हाहाकार को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. वह अगले सप्ताह भारत आने वाले थे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण भारत में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा तात्कालिक रद्द करने का निर्णय लिया है. यह भी कहा गया है कि भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अब आने वाले समय में वर्चुअल मीटिंग करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन का गत 26 जनवरी 2021 को भी भारत आने का कार्यक्रम तय हुआ था. लेकिन वह दौरा भी इसलिए रद्द करना पड़ा था क्योंकि ब्रिटेन में कोविड-19 वायरस के नए प्रकार का संक्रमण तेजी से फैलने लगा था. एहतियातन उन्होंने भारत आने से मना कर दिया था. अब एक बार फिर भारत में उत्पन्न चिंताजनक स्थिति के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा है.

You cannot copy content of this page