सुभाष चौधरी
नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने इस कदर तबाही मचानी शुरू कर दी कि दिल्ली सरकार को अंततः 6 दिन का LOCKDOWN! लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ” मैंने और LG साहब ने परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद निर्णय लिया है कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को 5 बजे तक 6 दिन का LOCKDOWN ! लॉक डाउन रहेगा।
उन्होंने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि आवश्यक सुविधाएं Essential Services ज़ारी रहेगी. थोड़ी देर में Detailed Order जारी किया जायेगा। केजरीवाल ने कहा कि ” प्रवासी मज़दूरों से हाथ जोड़कर विनती है कि आप “दिल्ली छोड़ कर ना जाए। मैं हूँ ना, मुझ पर भरोसा रखिए। दिल्ली सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी। “
दिल्ली में एक बार फिर पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ” यह छोटा सा लॉक डाउन Lockdown है, मुझे यकीन है कि हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस आपदा से जल्दी निकल जाएंगे। “
उन्होंने दिल्ली के लगों को यह कहते हुए आश्वस्त किया कि ” हमने आपके सामने सभी तथ्यों को हमेशा ईमानदारी से रखा, आपसे कभी झूठ नहीं बोला। हमनें Test कम नहीं होने दिए, हमनें मौत के आंकड़े नहीं छिपाए। कितने ICU Beds है, क्या परिस्थितियां है? हर चीज़ जनता के सामने रखी इसलिए हमेशा जनता का सहयोग मिला। “
उन्होंने लोगों के सामने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ” दिल्ली में कोरोना से स्थिति गंभीर है। मैंने तथ्य डराने के लिए नहीं बताए। बड़े शहरों में 6K Case होने पर ही System Collapse कर गया था। दिल्ली में 4th Wave है, हमारा Health System तनाव में है, 25K Case होने पर भी हमारा System Collapse नहीं किया .”