सुभाष चौधरी
नई दिल्ली : सावधान ! भारत के लोग इस बार अमेरिका से भी तेज गति से कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार आरम्भ से ही इस महामारी के कारण होने वाली मृत्य भी पहले से अधिक हो रही है. 11 राज्यों के आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना की तेज होती लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इस लहर में युवा और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों की सरकारों ने इस बात का खुलासा किया है कि इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं। स्वास्थ्य विशेषग्य इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि यह संक्रमण की गति इतनी तेज है कि वह क्षण दूर नहीं जब संक्रमित लोगों की संख्या भारत में सबसे अधिक होगी.
भारत ने पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया
गौर करने वाली बात यहाँ है कि केवल 7 दिनों में रिकॉर्ड दस लाख से ज्यादा COVID-19 के नए केस दर्ज हुए हैं, जो अब तक की सबसे तेज गति है. भारत में 05 अप्रैल 2021 को पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना के केस आए थे. इसने कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था, जो 17 सितंबर 2020 को 97,894 केस का था. मगर 7 से आज 13 अप्रैल के बीच आठ दिनों में 10 लाख 03 हजार 314 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 879 लोगों की मौत हो गई.
देश में पिछली बार सितंबर 2020 में कोरोना की जब पहली लहर चरम पर थी, तब 4 से 15 सितंबर 2020 के बीच 11 दिनों में भारत में 10 लाख कोरोना पोजिटिव के केस मिले थे. इस बार 7 से 13 अप्रैल के बीच एक हफ्ते के दौरान ही 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं . यह सबसे कम दिनों में दस लाख केस आने का रिकॉर्ड है जो इस महामारी की आक्रामकता को दर्शाने के लिए काफी है.
मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के बयान भी आने लगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मुख्यमंत्रियों की बैठक में इस स्थिति पर चिंता जाता चुके हैं और कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए राज्य सरकारों से प्रशासनिक सख्ती बरतने को कह चुके हैं. अब राज्यों में बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के बयान भी आने लगे हैं जिससे स्थिति की भयावहता का वास्तविक अंदाजा लगाया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,61,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453 हुई। 879 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,71,058 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या12,64,698 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है।
कोरोना के कुल मामलों के आधार पर भारत मंगलवार को दुनिया का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बन गया है. भारत में कुल 13689453 लोग संक्रमित है, जबकि ब्राजील में 1, 35,21, 409 मरीज अब तक मिले हैं. हालांकि कोरोना से कुल मौतों में भारत दुनिया में तीसरे नंबर है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों को कोरोना के बढ़ते हुए खतरे के प्रति आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि ” इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे “
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग
उन्होंने केंद्र से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पिछले 24 घटने में ही कोरोना के 13, 500 नए मामले सामने आये हैं. अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। उन्होंने यह कहते हुए आशंका जताई है कि इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाये. केजरीवाल ने ऐसे लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने का भी आह्वान किया है जो इस संक्रमण से बाहर आ चुके हैं.
दिल्ली में 38 हजार से अधिक कोविड पोजिटिव मामले हैं जबकि प्रतिदिन औसतन 1.2 प्रतिशत की दर से नए मामले बढ़ रहे हैं जबकि मृत्यु दर भी औसतन 1.5 प्रतिशत पर पहुँच गई है. यह अपने आप में हालात बयाँ करने वाले आंकड़े हैं. कोरोना वायरस में एक बार फिर दिल्ली सरकार के हाथ पाँव फुला दिए हैं लेकिन जनता अभी भी इसे सामान्य बिमारी समझ कर आवश्यक एहतियात बरतने को तैयार नहीं नही है.
महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों की क्या है स्थिति ?
बात करें महाराष्ट्र की तो अकेले पुणे में ‘ पुणे नगर निगम कंट्रोल रूम/कोविड वॉर रूम’ को हर रोज कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन आ रहे हैं। पुणे के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवन चौधरी ने बताया है कि “हमें दिन में 600 फोन आते हैं और रात में 300 फ़ोन कॉल। ज्यादा फोन वेंटिलेटर और ICU बेड के लिए आते हैं।” पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 9,621 नए कोविड मामले, 8,151 रिकवरी और 86 मौतें दर्ज़ की गई हैं। सक्रिय मामले: 99,806, कुल मामले: 6,58,014, कुल रिकवरी: 5,47,581 और अब तक यहाँ 10,796 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
इसी तरह मुंबई की हालत बदतर हो चली है. मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई। नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। मुंबई में 6905 #COVID19 मामले, 9037 रिकवरी और 43 मौतें दर्ज़ की गई हैं। कुल मामले: 5,27,119, कुल रिकवरी: 4,23,678, मृत्यु: 1,20,060, सक्रिय मामले: 90,267 हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 5,661 नए #COVID19 मामले, 3,247 रिकवरी और 69 मौतें दर्ज़ की गई। इस जिला में कुल मामले: 2,84,217, कुल रिकवरी: 2,20,560, सक्रिय मामले: 57,819 और कुल 5,838 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
महारष्ट्र के केबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आज कहा है कि 45 साल कि उम्र सीमा को कम किया जाए। जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं वहां उम्र सीमा कम करके वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए। हमने मांग की है कि जो पत्रकार दिनरात मैदान में हैं उन्हें भी यह सुविधा दी जाए। आने वाले दिनों में और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,751 नए #COVID19 मामले, 52,312 रिकवरी और 258 मौतें दर्ज़ की गई। यहाँ कुल मामले: 34,58,996 , कुल रिकवरी: 28,34,473, मृत्यु: 58,245, सक्रिय मामले: 5,64,746 हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केरल को #COVID वैक्सीन की 50 लाख डोज़ तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।यहाँ भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ तहे हैं.
मध्यप्रदेश में भोपाल की स्थिति बिगडती जा रही है. मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि भोपाल में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। कल 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.
मिज़ोरम जैसे राज्य में 2020 के दौरान आई कोरोना लहर में काफी कम मामले देखने को मिले थे और संक्रमण की दर भी बेहद कम थी . सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार के अनुसार मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,655 है जिसमें 175 सक्रिय मामले, 4,468 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं.
उत्तराखंड में आज 1,334 नए #COVID मामले और 7 मौतें दर्ज़ की गई। OVID19 मामलों में बढ़ोतरी के चलते उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर शादियों की अधिकतम 200 लोगों के साथ अनुमति होगी, जिनके द्वारा कोविड निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
हरियाणा में भी रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते नए माम्लेके कारण रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है। आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति होगी। नॉन एसेंशियल सभी चीजें बंद रहेंगी. इस राज्य में गुरुग्राम में सर्वाधिक नए मामले मिला रहे हैं जबकि फरीदाबाद दूसरे नम्बर पर है. गौर करने वाली बात यह है कि इस बार आरम्भ से ही प्रदेश के सभी जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के प्रमाण मिला रहे हैं जबकि 2020 में कई जिले काफी बाद में इसकी चपेट में आये थे.
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 6,021 नए कोविड मामले मिले हैं जबकि 2,854 रिकवरी और 55 मौतें दर्ज़ की गई। यहाँ अब तक कुल मामले: 3,53,516, कुल रिकवरी: 3,17,981, सक्रिय मामले: 30,680, मृत्यु: 4,855 लोगों की हुई है.
राजस्थान में 5,771 नए #COVID19 मामले सामने ए हैं जबकि 1,291 रिकवरी और 25 मौतें दर्ज़ की गई हैं। यहाँ अब तक कुल मामले: 3,69,564 कुल रिकवरी: 3,30,172, सक्रिय मामले: 36,441 मृत्यु: 2,951 लोगों की हुई है.
तेलंगाना में कल #COVID19 के 3,052 नए मामले सामने आए हैं। 778 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल पॉजिटिव मामले: 3,32,581, कुल डिस्चार्ज: 3,06,678, सक्रिय मामले: 24,131, कुल 1,772 लोगों की मृत्यु हुई है.