दिल्ली : अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महराज को अपने द्वितीय डॉ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम विश्व शांति पुरूस्कार-2016 से सम्मानित किया है।
यह पुरूस्कार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, 10 दिसम्बर, 2016 को इंडिया इस्लामिक सेंटर, लोधी रोड, दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में बाबा जी की सुपुत्री सुदीक्षा सेतीया जी ने प्राप्त किया। उन्हें यह पुरूस्कार परिषद के अध्यक्ष डॉ. एंटनी राजू, के.आर.मंगलम विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. के.के अग्रवाल तथा मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. प्रशांत भल्ला के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बाबा जी की बड़ी सुपुत्री समता जी, संत निरंकारी मण्उल के सचिव श्री सी.एल. गुलाटी तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण, केन्द्रीय योजना तथा सलाहकार बोर्ड के सदस्य तथा मिशन के अन्य अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि यह पुरूस्कार बाबा जी द्वारा मानव कल्याण, प्रेम तथा शांति के लिए महान योगदान के लिए समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा जी समस्त मानवता को एकत्व की भावना से जीवन जीने का संदेश देते रहे जो ईश्वर के एकत्व पर आधारित था। बाबा जी चाहते थे कि हर मानव ब्रह्यज्ञान द्वारा इस निराकार प्रभु परमात्मा के साथ नाता जोड़े, तभी हम मानवता को एकता तथा शांति प्रदान कर सकेंगे, एक दीवार रहित संसार का निर्माण कर सकेंगे।
डॉ. एंटनी राजू ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जैसे महान आध्यात्मिक मार्ग दर्शक का सत्कार करके परिषद ने अपने आपको सम्मानित किया है।
इस अवसर पर परिषद की ओर से धर्म, संस्कृति, कला, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता तथा समाज सेवा जैसे क्षे़त्रों में भारत की महान विभूतियों को भी अलग-अलग पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।