नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। नए साल के जश्न में भी कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें और नए साल को सुरक्षित बनाएं। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी के नारे के साथ ही अब उन्होंने एक नया नारा दिया है। उनका नया नारा है ” 2021 का मंत्र हो यही
“दवाई भी और कड़ाई भी”।
कोरोना के प्रति अगाह करते हुए कहा है कि थूकने की आदत आपको और दूसरों को खतरें में डाल सकती है। एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना छोड़ें। थूकना वर्जित, स्वास्थ्य अर्जित। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।
नए साल की नई उमंग में मास्क पहनना, हाथ धोना और दूसरों से उचित दूरी बना कर रखना न भूलें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।
जहां तक संभव हो, दोस्तों के साथ ऑनलाइन संपर्क में रहें। अगर मिलें तो उचित दूरी बना कर रहें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।
✅मास्क हमेशा व ठीक से लगाएँ ?
✅दो गज़ दूरी बनाए रखें ?♂️↔️?
✅समय समय पर हाथ धोएँ/सैनिटाइज़ करें ?