20 रुपए व 50 रुपए के नए नोट जारी करेंगे: आरबीआई

Font Size

मुंबई : भारतीय करेंसी में कुछ और नये नोट देखनो को मिल सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक शीघ्र ही 20 रुपए और 50 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है. हालाँकि इससे घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि 50 व 20 वाले पुराने नोट भी मार्केट में मान्य रहेंगे.

 

आर बी आई की ओर से रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है. बैंक के अनुसार ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के होंगे जिन पर आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नए नोटों पर छपाई का वर्ष ‘2016’ लिखा रहेगा. बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि पुराने 20 और 50 रुपए के नोट पहले की तरह मान्य रहेंगे.

 

इससे पूर्व 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि सरकार ने गत 8 नवम्बर को 500 व 1000 के पुराने नोट बंद करने का निर्णय लिया था.

 

आरबीआई ने कहा है कि 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा जबकि 20 रुपए के नोट में नंबर पैनल में L लेटर का नया फीचर होग. इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे.

You cannot copy content of this page