शहर के चौराहे पर निस्वार्थ कदम का सफाई अभियान

Font Size

4-dec-4-aमशीन से उठाई सडक़ों की मिट्टी

सुभाष चौक पर पुलिसकर्मियों को बांटे गए मास्क

गुरुग्राम : निस्वार्थ कदम संस्था महीने में कुछ दिन शहर की सडक़ों और मुख्य चौराहों पर सफाई अभियान चलाएगी। इसकी शुरूआत सुभाष चौक पर चारों तरफ की सडक़ों की सफाई से कर दी गई है। सुभाष चौक पर संस्था के एनआरआई अध्यक्ष प्रमोद राघव के नेतृत्व में लगभग 25 सदस्यीय टीम ने सडक़ों की सफाई की। यहां मिट्टी उठाने के लिए शिपिंग मशीन का प्रयोग किया गया। इसके साथ-साथ यहां स्थित पुलिस पोस्ट के पुलिसकर्मियों और राहगिरों को मास्क भी बांटे गए। इस सफाई अभियान में सौलर उर्जा के लिए काम करने वाली कंपनी आईएनए और कुछ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।
अभियान दोपहर 12 बजे शुरू किया गया और लगातार चार घंटे तक सडक़ों की सफाई की गई। सबसे पहले सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक की तरफ जाने वाली रास्ते पर सडक़ के दोनों तरफ एकत्रित हो चुकी मिट्टी को उठाया गया। इसके बाद सोहना रोड, पुलिस पोस्ट के सामने और राजीव चौक की तरफ जाने वाली सडक़ के किनारों की मिट्टी उठाई गई। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद राघव ने बताया कि बढ़ता प्रदूषण लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। जब तक हम सब मिलकर इसके समाधान के लिए कोई कदम नहीं बढ़ाएंगे तब तक प्रदूषण में सुधार नहीं हो सकता। इसलिए निस्वार्थ कदम ने तय किया है कि महीने में कुछ दिन शहर की सडक़ों की सफाई की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन हम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ अभियान में हर देशवासी को शामिल होना पड़ेगा तभी स्थिति में सुधार हो सकता है। उन्होंने बताया कि निस्वार्थ कदम ने इस सफाई अभियान को लगातार चलाने के लिए लाखों रुपए कीमत की एक सफाई मशीन खरीदी है। जो मिट्टी उठाने के काम आएगी। इससे सडक़ों पर पड़ी मिट्टी पूरी तरह उठाई जा सकेगी।
इस मौके पर संस्था के महासचिव अरविंद ने बताया कि दरअसल आसपास की मिट्टी उडक़र सडक़ों के किनारे जम जाती है, जो वाहनों के टायरों से उड़ती है और वातावरण में धुल कर प्रदूषण का कारण बनती है। यह मिट्टी दमा आदि के मरीजों के लिए घातक हो सकती है। इसलिए सबसे पहले इसी मिट्टी को सडक़ से साफ करने का निर्णय लिया गया है।

 

आईएनए के प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि जब तक हर आदमी प्रदूषण के खिलाफ खड़ा होकर सफाई अभियान में नहीं लगेगा तब तक हम प्रदूषण का नहीं हरा सकते। इसी सोच के साथ आईएनए ने भी निस्वार्थ कदम के इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। भविष्य में भी संस्था के अभियान में सहयोग करते रहेंगे। शहर के ही निवासी अमरजीत सिंह कटारिया ने कहा कि समाज के काम के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

You cannot copy content of this page