विपक्ष के हंगामों के बीच बिहार विधानमंडल का एक दिवसीय मानसून सत्र शुरू

Font Size

पटना, 03 अगस्त । बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में विपक्ष के हंगामों के बीच विधानमंडल का एक दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो गया। सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र के ज्ञान भवन में आयोजित विधानमंडल सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
विपक्ष राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और कई जिलों में आई बाढ़ को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव नहीं कराने की मांग कर रहे थे।


बिहार विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र आज शुरू होने से पहले विपक्ष ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की।

कोरोना संकट के बीच सामाजिक दूरी समेत अन्य एसओपी का पालन करते हुए बिहार विधान मंडल का एक दिवसीय मानसून सत्र सोमवार को राजधानी के सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र के ज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। बिहार विधानमंडल भवन के बाहर पहली बार होने वाला यह आयोजन इस मायने में ऐतिहासिक है। 

You cannot copy content of this page