गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे को परेशान करने का आरोप
भागलपुर: भागलपुर नगर के तत्कालीन डीएसपी रूप रंजन हरगवे पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे को परेशान करने के मामले में कार्रवाई हुई है। सरकार ने मामले को गंभीर मानते हुए उनके तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का फैसला किया है। विभागीय कार्यवाही में उनपर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद सरकार ने पूरे मामले की समीक्षा की और दंड लगाया है।
वर्तमान में निगरानी में तैनात डीएसपी रूप रंजन हरगवे ने 28 दिवम्बर 2011 को फोन पर सांसद से झूठी शिकायत के नाम पर पूछताछ की। उस वक्त वह भागलपुर (नगर) के डीएसपी थे। खुद को केस का आईओ बताया और गलत भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने प्रोटोकाल का पालन नहीं किया। जरूरत नहीं होते हुए उन्होंने सांसद से व्यक्तिगत सवाल पूछे।
सुशील मोदी की हत्या की साजिश का लगाया था आरोप
गृह विभाग के संकल्प के मुताबिक डीएसपी रूप रंजन हरगवे ने न सिर्फ सांसद निशिकांत दूबे से मोबाइल पर गलत भाषा का प्रयोग किया, बल्कि पूछताछ के दौरान उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप उनपर लगाया था। यही नहीं उन्होंने सांसद से गरीब बच्चों की पढ़ाई के नाम पर सहयोग की भी मांग की थी।