सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना व पूर्व पार्षद गजे कबलाना ने किया सेक्टर 3 ,5 और 6 के रोड के पुनर्निर्माण का शुभारम्भ

Font Size

गुरुग्राम : प्रमिला कबलाना ,सीनियर डिप्टी मेयर एमसीजी एवं पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना ने सेक्टर 3 ,5 और 6 के रोड के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. तीनो सेक्टर के अन्दर की सभी सडकों व गलियों का पुननिर्माण बरसात से पूरा कर लिया जाएगा. सभी सेक्टरों की बरसाती नालियों की सफाई भी करवाई जायगी जिससे सेक्टर के निवासियों को बरसात के दौरान जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

 

इस अवसर पर मौजुद्द आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6  प्रेसिडेंट, दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि आज सीनियर डिप्टी मेयर, प्रमिला और उनके पति व पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना ने सेक्टर 3 ,5 और 6 की सभी सड़कों व गलियों एवं संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण के काम का शुभारम्भ किया. उन्होंने रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जाँच की और निर्माण करने वाली कंपनी बंसल एसोसिएट्स के कर्मचारियों को भी गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देने की हिदायत दी.

 

सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना ने बताया कि  सेक्टर के रोड बनवाने के लिए काफी समय से वे प्रयासरत थीं लेकिन लॉक डाउन की वजह से काम शुरू कराने में देरी हो गई । उन्होंने बताया कि सेक्टरों की सडक पुनर्निर्माण पर एक करोड़ 90 लाख रूपये का खर्च होगा. सभी सड़कें गुणवत्तापूर्ण बनाई जायेंगी. हमारे सेक्टर के रोड काफी मजबूत और सुंदर होंगे।

 

उन्होंने कहा कि सेक्टर 3 ,5 और 6 के बरसाती नाले का सर्वे करवा दिया गया है. इसकी सफाई का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जायेगा जिससे बरसात में सेक्टरवासियों को जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए कुछ जगह नई पाइप लाइन भी डाली जाएँगी ।

 

इस अवसर पर धर्मबीर मलिक एक्स ई एन ,गोबिन्द सलूजा महासचिव और इंदीरजीत मेहता के साथ एम सी जी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी तथा सेक्टोर्वासी भी मौजूद थे. आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 और सभी सेक्टरवासियों ने रोड निर्माण का कार्य शुरू होने पर  प्रमिला सीनियर डिप्टी मेयर का धन्यवाद ज्ञापित

 

इस खबर को पढ़ें :

तबादला ब्रेकिंग : हरियाणा में 18 आई ए एस अधिकारियों का तबादला : कई और जिले के डीसी भी बदले जा सकते हैं : https://thepublicworld.com/archives/57800

 

चंडीगढ़ ब्रेकिंग। हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार से प्रदेश सरकार की नींद उड़ी, 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को 15 जिले में तैनात किया, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी गाइड लाइन के पालन का सवाल उठाया https://thepublicworld.com/archives/57790

 

राजनीतिक ब्रेकिंग : राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर साधा निशाना https://thepublicworld.com/archives/57798

 

गुरुग्राम ब्रेकिंग : गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए 20 एंबुलेंस खरीदने का निर्णय https://thepublicworld.com/archives/57806

You cannot copy content of this page