चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज एक बार फिर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल के आदेश जारी किए हैं. आज जारी आदेश के अनुसार 18 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. एक दिन पूर्व 68 एसीपी और डी एस पी स्तर ले अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी किये गए थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से इस ताबदले की मुहीम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संकेत है कि कई और जिले के डीसी भी बदले जा सकते हैं .
इस आदेश में अनिल कुमार को सेकेंडरी एजुकेशन से मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर बनाया गया है जबकि सुमेधा कटारिया कमिश्नर एमसी पंचकूला को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है. जे गणेशन को डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन और हरियाणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट बनाया गया है. दुश्मन को मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर स्थानांतरित कर एमडी बनाया गया है.
राजीव मेहता ऑफिसर करनाल थे चीफ विजिलेंस ऑफिसर और चीफ विजिलेंस ऑफिसर बनाया गया है. रामकुमार सिंह फरीदाबाद महेंद्र लगाया गया है. निशांत कुमार यादव डीसी करनाल के पास कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन करनाल की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अब वह डीसी करनाल और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के रूप में काम करेंगे.
प्रदीप दहिया एडमिनिस्ट्रेटर एच एसबीपी फरीदाबाद को डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद स्पेशल ऑफिसर फरीदाबाद और सेक्रेटरी फरीदाबाद के रूप में तैनात किया गया है.
मनदीप कौर एडीसी सिरसा को डायरेक्टर आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम के साथ एडीशनल सेक्रेट्री आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट हरियाणा के रूप में तैनात किया गया है.
प्रतिमा चौधरी एडिशनल कंट्रोलर सिविल डिफेंस अंबाला को अब एडिशन कंट्रोलर सिविल डिफेंस अंबाला के साथ एजुकेटेड ऑफिसर शिवालिक डेवलपमेंट एजेंसी अंबाला बनाया गया है. इनसे एडीसी यमुनानगर का प्रभार वापस ले लिया गया.
अनीश यादव एडिशनल डिप्टी कमिश्नर करनाल को अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हिसार के पद पर जबकि विक्रम एडीसी नूंह को एडिशनलडिप्टी कमिश्नर बनाया गया. महावीर सिंह एडीसी कैथल को अब पंचकूला कॉर्पोरेशन का कमिश्नर बनाया गया जबकि जगदीश शर्मा डिप्टी कमिश्नर महेंद्रगढ़ सोनीपत कॉरपोरेशन कमिश्नर तैनात किया गया है.
वीरेंद्र लाठर एडीशनल डायरेक्टर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन तू अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर यमुनानगर बनाया गया है.
ललित कुमार डायरेक्टर आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम हरियाणा को अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सोनीपत और आरती सोनीपत की जिम्मेदारी दी गई. उत्तम सिंह एडिशनल डिप्टी कमिश्नर झज्जर को अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सिरसा के पद पर स्थानांतरित किया गया है. राहुल हुड्डा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रेवाड़ी को करनाल मिर्च फल कॉर्पोरेशन का कमिश्नर बनाया गया है.