गुरूग्राम 27 मई। गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने अपने कार्यालय में कोरोना योद्धा के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने समाज के अन्य सशक्त व सक्षम लोगों से भी कोरोना योद्धाओं से प्रेरित होकर काम करने की अपील की।
उन्होंने आज अपने कार्यालय में ललित पाराशर , सत्यनारायण गौतम, सुरेश शर्मा, अजय शर्मा, डॉ संदीप कटारिया को कोरोना नायक के रूप में सम्मानित किया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि ऐसे समाजसेवी लोगों की वजह से हमारा देश मजबूत है और जहां तक गुरूग्राम की बात है, वहां प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगा कर लोगों की सेवा कर रहा है। ऐसे कोरोना नायकों का सम्मान करना मेरे लिए भी गर्व की बात है। ऐसे कोरोना योद्धाओं को हम नमन करते है।
जिला में सैकड़ों कोरोना योद्धा सेवा कर रहे है जिनके बलबूते पर हम कोरोनावायरस से लड़ पा रहे हैं । उन्होंने इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं, सिविल डिफेंस , रेडक्रॉस आदि की मदद करनी होगी।
सुधीर सिंगला ने कोरोना के बढ़ते हुए मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। इस दौरान हमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। केवल जरूरी काम के लिए घरों से निकलना चाहिए। उन्होंने बताया कि सूर्या विहार में रोजाना लगभग 5000 लोगों को ललित पराशर व उनकी टीम द्वारा भोजन करवाया जा रहा है जिसकी चर्चा पूरे गुरूग्राम में हैं। अखिल भारतीय श्री चैरसिया ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा लगभग ग्यारह सौ लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया। इसी प्रकार, अशोक विहार आरडब्लूए के प्रधान सत्यनारायण गौतम व उनकी टीम के द्वारा आज भी जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया जा रहा है। क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया ने जरूरतमंद लोगों को रोजाना अपने निजी खर्चे से सूखा राशन दिया। पका हुआ खाना भी वितरित किया।
ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया गया। सुखा राशन अब भी दिया जा रहा है। उन्होंने भीमगढ़ खेड़ी को कई बार अलग-अलग माध्यम से सैनिटाइज कराया। श्री राधा कृष्ण गौशाला सेक्टर 9 में गौ चारे की किल्लत को इन्होंने खत्म कराने में सहायता की । दानवीरों की मदद से इन्होंने हरे चारा व तूडे़ का प्रबंध किया । इसके लिए हम इनको व टीम को बधाई देते हैं। इस अवसर पर गौशाला संचालित सविता कटारिया, चेयरमैन इंद्रपाल सल्ले, प्रबंधक सवाई सिंह, पूर्व महामंत्री कुलदीप शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद थे।