नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति भवन में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। एक प्रमुख न्यूज़ एजेंसी की ओर से प्रकाशित खबर में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रपति भवन में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। इससे राष्ट्रपति भवन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उक्त व्यक्ति से संबंधित राष्ट्रपति भवन में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।
इस खबर की पुष्टि करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राष्ट्रपति भवन में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है इसलिए वहां रहने वाले 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा गया है। सभी एहतियातन होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे। सभी 125 परिवारों को अगले कम से कम 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा ।
अब संभावना इस बात की जताई जा रही है कि इनमें से और भी कई लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा सकते हैं। क्योंकि कोरोना पाए गए व्यक्ति के आसपास रहने वाले लोग और उनसे मिलने जुलने वाले अन्य सदस्यों के भी पॉजिटिव होने की आशंका के मद्दे नजर उनका टेस्ट कराना आवश्यक हो गया है।