मेयर मधु आजाद व निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने निगम कार्यालय से 5 मिस्ट मशीनों तथा 3 टैंकरों को किया रवाना
गुरुग्राम की सोसायटियों, कंडोमिनियम, कॉलोनियों, पार्कों, सामुदायिक केंद्रों, मेडिकल एवं ग्रोसरी शॉप्स, बैंक शाखाओं, एटीएम सहित सभी प्रकार के सार्वजनिक स्थानों को लगातार किया जा रहा है सेनिटाइज
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत पूरे क्षेत्र को लगातार सेनिटाइज करने का कार्य जोरों से चल रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को मेयर मधु आजाद तथा नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा शहर में बड़े स्तर पर सेनिटाइजेशन कार्य की शुरुआत की गई है। इसके लिए 5 मिस्ट मशीनों तथा 3 टैंकरों को निगम कार्यालय से सेनिटाइजेशन कार्य के लिए रवाना किया गया। ये मिस्ट मशीनें तथा टैंकर गुरुग्राम में सभी सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, गलियों आदि को सेनिटाइज करेंगे। नगर निगम गुरुग्राम का उद्देश्य है कि गुरुग्राम का कोई भी क्षेत्र ना छूटे। इन मशीनों के माध्यम से गुरुग्राम के प्रत्येक क्षेत्र में सेनिटाइजेशन होगी।
ये मिस्ट मशीनें ग्रेसग्रीन इंफ़्रा तथा पीआई इंडस्ट्रीज द्वारा स्पांसर की गई हैं। आज शुरू की गई मशीनों में बड़े टैंकर की क्षमता 10 हजार लीटर, छोटे टैंकरों की क्षमता 5 हजार लीटर तथा मिस्ट मशीनों की क्षमता 1000 लीटर एवं 600 लीटर है।
उल्लेखनीय है कि रिहायशी सोसायटियों, कॉलोनियों, कंडोमिनियम, पार्कों, सामुदायिक केंद्रों, मेडिकल एवं ग्रोसरी शॉप्स, बैंक शाखाओं, एटीएम, सरकारी कार्यालयों, पुलिस थानों, अस्पतालों सहित सभी प्रकार के सार्वजनिक स्थानों को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है। इनमें लगभग 600 बैंक एवं एटीएम तथा 600 रिहायशी सोसायटियां शामिल हैं। इन सभी स्थानों को 2 बार सेनिटाइज किया जा चुका है तथा आगे भी लगातार जारी है। सेनिटाइजेशन कार्य के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष सिंगला को नोडल अधिकारी बनाया हुआ है तथा उनके नेतृत्व में निगम की टीमें सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइजेशन करने में जुटी हुई हैं। शहरवासी भी जगह-जगह इन टीमों का धन्यवाद कर रहे हैं।
आज बड़े स्तर पर शुरू किए गए सेनिटाइजेशन अभियान के मौके पर मेयर मधु आजाद, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर, महाबीर प्रसाद एवं अमरदीप जैन, सयुंक्त आयुक्त गौरव अंतिल एवं इंद्रजीत कुल्हड़िया, सेनिटाइजेशन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ आशीष सिंगला, ग्रेसग्रीन इंफ़्रा से भीष्म श्योराण, पीआई इंडस्ट्रीज से विजय एवं अजय तथा डीएलएफ फाउंडेशन से गायत्री पॉल उपस्थित थे।