हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन दिखाएंगे हरी झंडी
23 जनवरी को निकाली जाएगी ऐतिहासिक भव्य यात्रा
12 सौ स्कूली बच्चे भी होंगे शामिल
सेना के रिटायर्ड अधिकारी भी बढ़ाएंगे यात्रा की शोभा
गुरुग्राम : शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती के अवसर पर गुरुग्राम के इतिहास में पहली बार 551 फीट लम्बा तिरंगा ध्वज को लेकर भव्य यात्रा निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 1200 बच्चे शामिल होंगे। यात्रा का आरम्भ हरियाणा युवा आयोग के निदेशक शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह संधू , हरी झण्ड़ी दिखाकर करेंगे।
गुड़गांव के इतिहास में पहली बार 551 फीट लम्बा तिरंगा ध्वज को लेकर भव्य यात्रा का आयोजन किया गया है। इस विशेष यात्रा की तैयारी को लेकर भीमनगर रामलीला मैदान में हुई बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल , संस्कृति के सारथी, राजपूताना स्पोर्टस फाऊण्ड़ेशन, नमो सेना हरियाणा , क्राइम फ्री इण्ड़िया फोर्स , सुदर्शन राष्ट्र निर्माण , मेजर दीन दयाल स्मृति न्यास , आर ड़ब्ल्यू ए अशोक विहार , संतोंष सेवा संस्थान , आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फैड़रेशन, शिव सेना, बजरंग दल , विहिप , शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, गुरूग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति , मानवता फाउंडेशन, भारत माता वाहिनी, राष्ट्रीय हिन्दू संघ, मंथन जनसेवा समिति,फरिश्ते ग्रुप , हिन्दू भगवा वाहिनी तथा अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल युवा मोर्चा जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से अपना सहयोग देने व यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। सभी वक्ताओं ने सर्वसम्मति से आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर गुड़गांव के इतिहास में 551 फीट लम्बा तिरंगा ध्वज को लेकर यात्रा निकालने की घोषणा की है। 2 दर्जन से अधिक स्कूलों के 1200 से अधिक बच्चे भी इसमें हिस्सा लेंगे।
यात्रा में सबसे आगे देशभक्ति गीत गुनगुनाते सेना के बैण्ड़ के साथ भारत माता की दिव्य झांकी होगी। उसके पीछे महानगर में रहने वाले सेना के रिटायर्ड मेजर , जनरल , कर्नल सहित सेना के जवान अपनी पारम्परिक सेना की वेशभूषा में करेंगे। दो लाइनों में क्रमवार भव्य तिरंगे झण्ड़े को पकड़े स्कूली बच्चों की श्रृंखला होगी। सबसे पीछे देशभक्ति गीतों को बजाता डीजे साउंड रहेगा।
व्यवस्था के अनुरूप 300 कार्यकर्ता इस भव्य यात्रा को अनुशासित ढंग से संचालित करने को तैनात रहेंगे। यह यात्रा भीम नगर रामलीला मैदान से शुरू होकर सदर रोड गुरुद्वारा के सामने होते हुए जॉन हाल सिविल लाइन पर सम्पन्न होगी। इसकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ ही दो एम्बुलैंस और पानी के दो वाहन भी उपलब्ध होंगे।
याञा को शुभारंभ के लिए हरी झण्ड़ी दिखाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन से आग्रह किया गया है जिसकी स्वीकृति अभी प्राप्त नहीं हो पाई है। याञा को हरियाणा युवा आयोग के निदेशक तथा शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह सन्धू तथा पूर्व उप सेना प्रमुख गुरमीत सिंह के साथ ही गुरुग्राम नगर निगम उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गुरुग्राम, ब्रहदीप सिंह संधू, हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। आयोजक संस्थाओं का कहना है कि यह आयोजन गुड़गांव के लिए ऐतिहासिक मिसाल बनेगा। शहर के लोग के यात्रा मार्ग में भव्य स्वागत करेंगे।
आज की बैठक का संचालन संस्कृति के सारथी के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह तथा अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल ने संयुक्त रूप से किया तथा बैठक में मुख्य रूप से सुमित कपूर , वेद सैनी, अर्जुन वशिष्ठ, सत्यप्रताप , गिरीश सिंगला , मदन सोनी , आर पी सिंह चौहान , गौरव अरोरा , रतनलाल रोहिल्ला , सुदीप सिंह राठी , नरेन्द्र चौहान ,चेतन शर्मा , गगनदीप चौहान , प्रतीक अहलूवालिया , विक्रम चौहान , अतर सिंह संधू , दीपक जासौरिया , श्याम भारद्वाज , अरूण चतुर्वेदी , दीपक वशिष्ठ , मीनाक्षी रिषी एडवोकेट , संध्या सैनी , पिंकी शर्मा, ब्रजेश सिसौदिया, प्रदीप गौतम ,शरद सिंह सौलंकी ने हिस्सा लिया।