समाचार प्रसारकों ने वित्त मंत्री सीतारमण से मिलकर जीएसटी में प्रिंट मीडिया से समानता की मांग की

Font Size

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (एएनएस) न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर अनुरोध किया है कि जीएसटी नियमों के तहत टीवी समाचार चैनलों को भी प्रिंट मीडिया उद्योग के समान समझा जाए।

फिलहाल प्रिंट मीडिया पर जीएसटी पांच प्रतिशत है जबकि समाचार प्रसारकों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है।

प्रेस रिलीज के अनुसार, शुक्रवार को हुई इस बैठक में एनबीएफ अध्यक्ष अर्णब गोस्वामी ने समान व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में समानता रखने की जरूरत के बारे में और देश में समाचार चैनलों के महत्व के बारे में बताया।

वित्त मंत्री ने एनबीएफ की ओर से दिया गया आवेदन स्वीकार कर लिया और मामले पर ध्यान देने का आश्वासन दिया।

एनबीएफ की ओर से गोस्वामी के अलावा उपाध्यक्ष जगी एम. पांडा और संजीव नारायण तथा महासचिव आर. जय कृष्ण मंत्री से मिलने गए थे।

You cannot copy content of this page