– डाकघर चौक पर बने शौचालय के केयर टेकर को लगाई फटकार
– बाजार के दुकानदारों ने मेयर को कराया समस्याओं से अवगत
गुरुग्राम । गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने तथा नागरिकों को बेहतर जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठा लिया है।
मेयर पिछले काफी दिनों से शहर के शौचालयों तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर एक ओर जहाँ लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदारों की कार्यप्रणाली के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट भेज रही हैं, वहीं मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को फटकार भी लगा रही हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को मेयर श्रीमती आज़ाद सदर बाजार पहुंच गई। उन्होंने डाकघर चौक पर बने शौचालय पर ताला लटका देख वहां के केयर टेकर को लताड़ लगाई तथा उसे ताला खोलने के निर्देश दिए। मेयर को बाजार में आया देख दुकानदार भी उनके पास पहुंच गए तथा उन्हें बाजार की समस्याओं से अवगत कराया।
मेयर ने कहा कि वे कई दिनों से शहर का निरीक्षण कर रही हैं तथा स्थिति के बारे में सरकार को रिपोर्ट भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार काम नहीं करता उसके लिए नगर निगम गुरुग्राम में कोई जगह नहीं है। इन्हें तुरत प्रभाव से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल काम करने वाले और जनता को बहतर सुविधाएं देने वाले ही यहां रहेंगे।