महाराष्ट्र के मामले पर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस का हंगामा , मार्शल से धक्कामुक्की, सदन स्थगित

Font Size

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों ने जबरदस्त हंगामा किया। पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन जो तख्ती लहरा रहे थे को स्पीकर ने सदन से बाहर करने का आदेश दिया । सांसदों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते और पोस्टर लिए हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए. कांग्रेस सदस्य इडेन और प्रतापन ने हाथ में नारे लिखे हुए पोस्टर ले रखा था। उन पर ‘स्टॉप मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी’ लिखा हुआ था. कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी कर रहे थे। अध्यक्ष ने लोकसभा क
की कार्यवाही चलाने की कोशिश की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया। अनुसूचित जाति के लड़के-लड़कियों के छात्रावास विषय पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम पुकारा.

लेकिन सदन में पहुंचे राहुल गांधी ने सवाल पूछने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, ऐसे में मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं बनता है.’
नारेबाजी इतनी बढ़ गयी कि स्पीकर बिरला को हाउस चला पाना मुश्किल लग रहा था। उन्होंने बड़ा पोस्टर लहरा रहे कांग्रेस सांसद इडेन और प्रतापन को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. सांसदों ने नहीं माना तो स्पीकर ने मार्शलों को दोनों कांग्रेस सदस्यों को सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया. कांग्रेस सदस्य इडेन, प्रतापन और अन्य कांग्रेस सदस्यों तथा मार्शलों के बीच धक्कामुक्की की स्थिति पैदा हो गई. अंततः हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

दूसरीं तरफ राज्यसभा की कार्यवाही सुबह शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई थी।।सभापति ने प्रश्नकाल के दौरान ही 2 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया था।

You cannot copy content of this page