— भिवानी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
भिवानी।भिवानी पहुंचने पर कार्यकर्तैओं ने फूलमालाओं के साथ शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता मेरी जान हैं। कार्यकर्ताओं के दुख-सुख में शामिल होना मेरा परम कर्तव्य एवं धर्म है।
प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा किकार्यकर्ताओं के मिले अथक सहयोग के कारण ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दिए सहयोग को मैं कभी भुला नहीं सकता तथा हर वक्त कार्यकर्ताओं की मदद के लिए मैं सदैव प्रयत्नशील रहता हूं।
कार्यकर्ताओं के कार्य करने के लिए मेरे दरवाजे हर वक्त खुले हैं। उन्होंने कहा 2014 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया था लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के काम को देश की जनता सम्मान दिया है ।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर वर्ग के लिए अनेक जनहित के कार्य किए हैं । जबकि विपक्ष नरेंद्र मोदी को कोसने तक ही सिमट कर रह गया है । उन्होने कहा कि सबका साथ-सबका विश्वास के सिद्धांत पर अंत्योदय का लक्ष्य ही मोदी सरकार की प्राथमिकता है। देश एवं प्रदेश का हर आदमी भाजपा सरकार की योजनाओं एवं नीतियों का खुले दिल से तारीफ कर रहा है देश में जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है देश दिन दुगनी और रात चौगुनी उन्नति कर रहा है । श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रदेश में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है वह 60 साल पर भारी है । ऐसे परिवारों को सरकारी नौकरी मिली जिन्होंने कभी स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि उनके बच्चों को भी सरकारी नौकरी मिलेगी । क्योंकि उनके कोई राजनीतिक आका नहीं थे । हमारी सरकार ने पारदर्शिता से सरकारी भर्ती की है यह एक बड़ा उदाहरण है । शिक्षा मंत्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा 75 सीटें जीतेगी । प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी ।
इस दौरान भाजपा नेता रीतिक वधवा, पूर्व विधायक शशि परमार, रविंदर बापोड़ा , ढीलू देवसर ,राजेश सावड़ , प्रदीप कुमार, इंद्र, रामलाल, सहित अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।