गुरुग्राम : सेक्टर 50 स्थित आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल में जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दो दिवसीय जिला सीनियर चैस चैंपियनशिप 2019 का आज समापन हुआ जिसमें आदित्य ढींगरा ने 5.5 अंक लेकर खिताब अपने नाम कर लिया. पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) जगदीश अहलावत, आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर ओ पी यादव, स्कूल की कोऑर्डिनेटर एकता गर्ग जिला चैस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजपाल चौहान, सुषमा चौहान, अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर राज कुमार, नवीन कुमार, चेतन चौहान, नवीन वाधवानी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
आदित्य ढींगरा 5.5 अंकों के साथ पहले, जय मेहतानी दूसरे, निर्णय गर्ग, जयंत चौहान और कबीर सिंह आहूजा 5 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. स्पर्श बिष्ट, विक्रांत वर्मा, अर्शप्रीत सिंह और आयुष शर्मा 4.5 अंकों के साथ क्रमश: छठे, सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर रहे. नवीन कुमार ने 4 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया. लड़कियों में राजराजेश्वरी देशमुख पहले, वर्णिका वशिष्ठ दुसरे और आन्या अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं . आयशा वाधवानी, सभ्य भूषण, जन्य सलारिया, संस्कृति बिष्ट, प्रिशा पाहुजा, कशिश और निष्ठां अरोरा क्रमश: चौथे से दसवें स्थान पर रहीं.
जिला चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी 24 से 27 जुलाई को डी पी जी आई टी एम् में होने वाली 35 वीं हरियाणा स्टेट सीनियर चैस चैंपियनशिप में गुडगाँव का प्रतिनिधित्व करेंगे.