Font Size
पत्रकार के लिये फ्री में केस लडेंगे वरिष्ठ वकील एल एन पराशर
फरीदाबाद ( धर्मेन्द्र यादव ) : 19 जुलाई को फरीदाबाद के सेक्टर 3 टैगौर स्कूल के पास हुई पत्रकार के बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया. पत्रकार साथी की मदद के लिये फ्री में उनका केस लड रहे सीनियर वकील एल एन पराशर ने बताया कि पुलिस ने जज साहब से हत्या में प्रयोग व्हीकल और हथियार बरामद करने और गहनता से पूछताछ करने के लिये 3 दिन के रिमांड की मांग की, जिसपर अदालत ने 1 आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और 3 आरोपियों को 2 दिन के लिये पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पुलिस दो दिन के पुलिस रिमांड में आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग व्हीकल और हथियारों की बरामदगी करेगी।
बता दें कि 19 जुलाई को पत्रकार संजय शर्मा के बेटे विनय को स्कूल के सामने ही चार युवकों ने चाकू और सुआ घोंपकर मौत के घाट उतार दिया था, आरोपियों ने इस हत्या की वारदात को पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिये अंजाम दिया था।