नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालाधन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को कड़ा कदम उठाया। देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज रात मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे। पुराने नोट बैंक और डाकघरों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है। बुधवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
पीएम ने कहा, ‘ऐसे भारतीय जिनके रगो में ईमानदारी दौड़ती है जो यह सोचते हैं कि भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद, जाली नोटों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है। आज देश की मुद्रा व्यवस्था का हाल यह है कि मुद्रा का 80 से 90 प्रतिशत 500 और 1000 रुपए के नोटों का है। देश को भ्रष्टाचार और कालाधन के दीमक से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम उठाने का वक्त आ गया है।’
पीएम ने कहा-
कागज वाले 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा।
-कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।
–500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे।
–प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि राजनीतिक और अन्य धड़े तथा मीडिया नये प्रावधानों को सफल बनाने में मदद करेगा।
-11 नवंबर तक अस्पताल में 500 और 1000 रुपए के नोट नए नोट स्वीकार होंगे।
-11 नवंबर तक पेट्रोल पंप भी 500 और 1000 रुपए के नोट ले सकेंगे।
-50 दिन के अंदर बैंक में पुराने नोट जमा करें।
-9 और 10 नवंबर को कुछ स्थानों पर एटीएम काम नहीं करेंगे।
-एयरपोर्ट पर 5000 रुपए तक स्वीकार किए जाएंगे।