यंग बॉयज क्लब ने भी किया छठ पूजा आयोजन

Font Size

हजारों श्रधालुओं ने की भगवान भास्कर की उपासना 

पटना : यंग बॉयज क्लब के तत्वधान में 7 वीं बार भी गुड़ की मंडी शेरशाह रोड, पटना में भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा व पवित्रता के साथ छठ महापर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया. हजारों श्रधालुओं ने छः नवम्बर को सायं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जबकि इसका समापन उगते हुए सूर्य की आरधना व जल अर्पण से किया. यहाँ लोगों में उल्लास व उम्मंग देखते ही बनता था. चारों और छठ माता के वंदन या सूर्य भगवान् के गीत ही सुनाई देते थे. खास बात यह थी कि समिति के युवा सदस्यों ने यहाँ भगवान् भास्कर की बेहद आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की थी.

 

वैसे तो छठ पूजा में बिहार की राजधानी पटना पूरी तरह धार्मिक शहर के रूप में तब्दील हो जाता है लेकिन गुड़ की मंडी शेरशाह रोड, पटना स्थित यंग बॉयज क्लब द्वारा गठित श्री श्री भास्कर पूजा समिति का इस बार का प्रयास अपने आप में सराहनीय रहा. समिति की अथक कोशिश से आसपास का माहौल पूरी तरह सूर्य उपासनामय हो गया लगता था.   

 

पूजा समिति के सचिव पवन कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार श्रधालुओं की बढती संख्या को देखते हुए पंडाल को अधिक बड़ा बनाया गया था साथ ही इसे अति आकर्षक रूप से सजाया गया था. यहाँ अपेक्षाकृत र्लाइट की व्यवस्था भी अच्छी तरह की गयी थी जिससे घाटों पर जाने वाले आम लोगों व व्रतधारी महिलाओं व पुरुषों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उनकी सुविधा का पूरा ख़याल रखते हुए समिति के सभी सदस्य व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में तत्पर रहे.

 

उनके अनुसार छठ पूजा के आगमन के पूर्व ही समिति ने इस बार की व्यवस्था के लिए बैठक की और सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की थी. सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारी को लेकर मुस्तैद रहे. पूजा शुरू होने से पहले ही क्लब के सदस्यों ने आस पास की सभी सड़कों व इससे लगती गलियों को भी स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया था. समिति का सर्वाधिक ध्यान सफाई व सुरक्षा पर था. पूजा समिति के सचिव पवन कुमार का कहना है कि समिति के सदस्य अंशु कुमार, रुपेश कुमार,  रोहन मेहता, सन्नी कुमार, पंकज कुमार, छोटु कुमार, साहिल राज, ढील्लू , सुनील कुमार एवं दीनू कुमार ने इस महा पर्व के सफल व सुन्दर आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई.

You cannot copy content of this page