गुरुग्राम : सिविल हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम में सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर हिरासत से भाग जाने वाले आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । यह घटना गत 17 जून की है जब आरोपी को जेल भौंडसी से ईलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम लाया गया था. वह थाना सिविल लाईन्स में एक फर्जीवाड़े के अभियोग में जेल भौंडसी में बंद था ।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन के अनुसार वर्ष-2017 में थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में फर्जीवाड़े के सम्बन्ध में अंकित अभियोग संख्या 748 में आरोपी हाजी अयूब भाई इब्राहिम पापड़िया निवासी सूरत, गुजरात को गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भौंडसी में बंद करवाया गया था।
मामले की ख़ास बातें :
▪दिनाँक 17.06.2019 को उक्त आरोपी की जेल में तबियत खराब होने के कारण आरोपी को ईलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम में लाया गया था, जहां से उक्त आरोपी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।
▪सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को काबू करने में निरीक्षक जितेंद्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता व पुलिस तकनीकी का प्रयोग करते हुए हिरासत से फरार होने वाले उक्त आरोपी को कल दिनाँक 28.06.2019 को मस्जिद बंदर रोड, मुम्बई से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया.
उक्त आरोपी की पत्नी सबीना की आज दिनाँक 29.06.2019 को मुम्बई से ही काबू करने में सफलता हासिल की है। उक्त आरोपी हाजी अयूब भाई इब्राहिम पापड़िया व इसकी पत्नी सबीना दोनों थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में अंकित उक्त अभियोग में आरोपी है।
▪उक्त दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके दोनों को आज अदालत, मुम्बई के सम्मुख पेश कर 02 दिन के ट्रांजिट रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को लेकर मुम्बई से गुरुग्राम के लिए रवाना हो चुकी है।
▪उक्त दोनों आरोपी सूरत गुजरात के स्थाई निवासी है, किन्तु पुलिस हिरासत से भागने के बाद यह छुपने के उद्देश्य से मुम्बई पहुंच गया था तथा जगह बदल-बदल कर रह रहा था।