गुरुग्राम : उप्पल साउथ एन्ड में रहने वाले ईश्वर सिंह पर चाकू से जानलेवा हमला करके घायल करने वाले आरोपी को थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी ने चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात को अन्जाम दिया था ।
यह घटना 14 जून की है . उस दिन पुलिस कन्ट्रोल रूम, गुरुग्राम से थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूचना मिली कि उप्पल साउथ एन्ड में रहने वाले एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है।
घटना की ख़ास बातें :
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस को मिली उक्त सूचना पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच गई जहां पर पीड़ित के रिश्तेदार देवेंद्र ने पुलिस टीम को बतलाया कि उसका रिश्तेदार ईश्वर जब घर से तैयार होकर अपने ऑफिस जाने के लिए गाड़ी में बैठ रहा था तो एक युवक ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके कारण ईश्वर सिंह की गर्दन के पर चोटें आई और उसे घायल अवस्था में ईलाज के लिए Artemis हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया है।आरोपी वीरेंद्र चहल ने जब ईश्वर सिंह पर चाकू से हमला किया तो बचाव के लिए वह अपने घर में घुस गया था लेकिन हमलावर वीरेंद्र वहां भी घुस गया। पीड़ित के पिता ने जब बीच बचाव किया तो उन्हें भी चोटें लग गई थी
▪पीड़ित के रिश्तेदार द्वारा पुलिस को दिए गए उक्त ब्यानों पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪उक्त अभियोग में थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उक्त अभियोग में चाकू मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को आज दिनांक 29.06.2019 को झज्जर रोड गांव चंदू बुढेड़ा के पास से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विरेंद्र चहल पुत्र अजमेर सिंह निवासी मकान नंबर M153 ब्लॉसम-2 सैक्टर-51, गुरुग्राम के रूप में हुई।
▪ उक्त आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪ उक्त आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ित व इसके भाई के साथ दवाइयों की दुकानों का बिज़नेस था लेकिन इसके के भाई की मौत हो गई थी। इसी लेनदेन के मामले में इसने चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात को अन्जाम दिया।
▪ उक्त आरोपी को कल दिनाँक 30.06.2019 को अदालत के में पेश किया जाएगा।