पूर्णिया में कटिहार के युवक की हत्या

Font Size

पूर्णिया : कटिहार जिले के एक युवक की हत्या गला रेतकर कर दी गई है. पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर बहियार में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक जवाहर झा (35 वर्ष) कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के दीप नारायण झा का बेटा था.
रूपौली थाना अध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद लाश यहां ठिकाने लगाई गई है. मृतक के पास से वोटर id कार्ड और कुछ विजिटिंग कार्ड मिले हैं.
बरामद चीजों को भी जांच के दायरे में रखा गया है बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.रविवार को सुबह में बसंतपुर के ग्रामीण खेती के काम से बहियार की तरफ गए थे, उसी दौरान धान के खेत में युवक की लाश पर नजर गई.घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, सीओ गोपीनाथ मंडल, रुपौली थानाध्यक्ष शिव शरण साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
जांच के दौरान मृत युवक की जेब से मतदाता पहचान पत्र एवं विजिटिंग कार्ड मिले.
बरामद पहचान पत्र फलका थाना क्षेत्र के व्यक्ति का है.घटना स्थल पर खून फैला हुआ नहीं था. इसलिए पुलिस को आशंका है कि इस का कत्ल कहीं और किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

You cannot copy content of this page