सीबीआई ने हथियार डीलर संजय भंडारी के घर छापा मारा , ई डी ने मेहुल चौकसी मामले में हलफनामा दायर किया

Font Size

नई दिल्ली। लगता है नई सरकार गठन के बाद से केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी अपनी गति बढ़ा दी है। अलग अलग मामले में हो रही जांच व कार्रवाई की गति में भी तेजी देखने को मिल रही है। एक तरफ सीबीआई ने भगोड़े हथियार डीलर के खिलाफ विमानों की खरीददारी के मामले में घोटाले का मामला दर्ज किया है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की है जबकि दूसरी तरफ बैंक घोटाले में शामिल मेहुल चौकसी के खिलाफ हलफ़नामा दायर कर कहा है कि चौकसी ने तबियत खराब होने की बात कह कर ध्यान भटकाने की कोशिश की है।सीबीआई ने 2009 में बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीदारी के मामले में भारतीय वायुसेना के अज्ञात अधिकारियों, रक्षा मंत्रालय, संजय भंडारी और स्विट्जरलैंड स्थित पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये मामला 2009 में 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार (339 करोड़ के नुकसान के लिए) को लेकर दर्ज किया गया है।इस मामले में सीबीआई ने कथित भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के आधिकारिक परिसर पर छापा मारा। सीबीआई ने संजय भंडारी के आवास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। आगे की जांच जारी है।गौरतलब है कि हथियारों का कथित हथियार डीलर संजय भंडारी पर कई गंभीर आरोप हैं। साल 2016 में हथियार खरीद के एक मामले में भंडारी के घर पर आयकर विभाग छापा पड़ा था। जहां भारतीय सेना से संबंधित कई गोपनीय दस्तावेज मिले थे। सरकार उस पर शिकंजा कसती, उससे पहले भंडारी नेपाल के रास्ते भारत से बाहर भाग चुका था।दूसरीं तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक अदालत में पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ जवाबी हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें उसने लिखा है, ‘मेडिकल कारण और अदालत को गुमराह करके कानूनी कार्रवाई में देरी करने के लिए स्पष्ट तौर पर परिस्थितियां खड़ी की गई हैं।सीबीआई ने हथियार डीलर संजय भंडारी के घर छापा मारा , ई डी ने मेहुल चौकसी मामले में हलफनामा दायर किया 2ईडी ने अपने जवाब में कहा कि मेहुल चोकसी को जांच में शामिल होने के कई मौके दिए गए लेकिन वह पूछताछ में टाल-मटोल करता रहा। चोकसी ने दावा किया है कि उसकी 6129 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है जोकि गलत है क्योंकि जांच के दौरान ईडी ने केवल 2100 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच किया है।ईडी ने मुंबई की अदालत को बताया कि वह एंटीगुआ से चोकसी को भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस देने के लिए तैयार है जिसमें मेडिकल विशेषज्ञ भी होंगे। इसके अलावा वह उसे भारत में सभी जरूरी इलाज व्यवस्थाएं प्रदान करेगा।

You cannot copy content of this page