गुरुग्राम। समाज सेवा के मूल मंत्र पर चलते हुए मारुति कामगार यूनियन के सदस्य सामाजिक जीवन के हर स्तर पर सक्रिय रहते हैं।इसी दर्शन पर चलते हुए बुधवार को प्रचंड गर्मी में मारुति कर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाया। श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने बताया कि हर वर्ष की तरह गर्मियों के दिनों में अपने अवकाश के दिन मारुति कर्मी रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाते हैं। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ठंडा पानी पिलाने का काम किया जाता है। यह कार्य मई माह के शुरुआत से लेकर जुलाई माह के अंत तक प्रति वर्ष नियमित तौर पर किया जाता है।मारुति यूनियन के महसचिव कुलदीप जांघू ने कहा कि गर्मियों में पानी पिलाने का कार्य सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। भारतीय दर्शन हमें इसकी प्रेरणा देता है। हम उस संस्कृति के वाहक हैं जो हमेशा परउपकार के शिक्षा देती है। इसलिए मारुति कामगार यूनियन के सदस्य समय परिस्थिति व मौसम के अनुसार विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका अदा करते हैं।श्री जांघू ने बताया कि हमारे साथी एक दिन पहले अपने साथियों को फोन कर उनकी सुविधानुसार उन्हें संबंधित गतिविधि की जानकारी देते हैं। यूनियन ने ‘फ्री जल सेवा’ का एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया हुआ है। इस सोशल ग्रुप के जरिये सभी सदस्य आपस में सामाजिक कार्यों की कम्युनिकेशन करते हैं।उन्होंने बताया कि इस बार भी सूचना मिलते ही सभी सहर्ष निर्धारित स्थल पर पहुंचे और पानी पिलाने की जिम्मेदारी निभाई। आज पानी पिलाने के कार्य में मोहित कटारिया, ओ पी मीणा, धर्मेंद्र तलवार, चन्द्रभूषण, जयप्रकाश, भलेराम, राजवीर, पुष्पेंद्र, प्रकाश, ओमवीर और हमारे सदस्यों के परिवार के बच्चों में छोटू राम, कपिल, प्रकाशम आदि मौजूद थे।
प्रचंड गर्मी में मारुति कर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाया
Font Size