भाजपा राज में घटी दूरी, यातायात बनाया सुगम : आरती राव 

Font Size
जीएमडीए से बदलेगी गुरूग्राम की तस्वीर
गुरूग्राम । केन्द्रीय राज्य मंत्री व गुडग़ांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव ने रविवार को गुरूग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में अपने पिता के लिए प्रचार में जुटी और वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में एक ओर जहां लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिली है, वहीं जीएमडीए से गुरूग्राम का पैसा गुरूग्राम पर खर्च होने का मार्ग प्रस्सत हुआ है।
उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं में अपने पिता की 5 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गुरुग्राम के प्रमुख चौराहों पर पहले ट्रैफिक जाम से शहर का बुरा हाल था। मई 2014 में जब केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी उसके एक माह बाद ही जून में उनके पिता गुरुग्राम के जाम की समस्या को हल करने को लेकर सक्रिय हो गए। जून 2014 में नीतिन गडकरी का गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से केएमपी तक दौरा कराया और आज परिणाम आपके सामने है कि 1000 करोड़ के अंडरपास और फ्लाईओवर शहर को जाम मुक्त बना रहे है।
आरती राव ने जीएमडीए की चर्चा करते हुए कहा कि ये मांग उनके पिता ने उठाई और उस समय कांग्रेस के नेता उनकी मांग खारिज करते थे। उनके पिता की हमेशा सोच रही है कि गुरूग्राम के राजस्व का हिससा शहर के विकास पर खर्च हो। जीएमडीए बनना उनके पिता के 10 वर्षों के संघर्ष का ही परिणाम है। इसी प्रकार कुंडली-मानेसर एक्सप्रेस-वे जो 12 साल से अधूरा पड़ा था उसे चालू करवाकर यहां के लोगों के लिए चंडीगढ़ और मथुरा-आगरा जाने का रास्ता सुगम करा दिया गया। इसी प्रकार 60 लाख रुपए की लागत से गुडग़ांव रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य तथा 700 करोड से रेवाड़ी-दिल्ली रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवाया। इस दौरान आरती के साथ विधायक उमेश अग्रवाल उपस्थित रहे। आरती राव ने गुडग़ांव के सेक्टर-30 जलवायु विहार, ओम प्रकाश हाउस के सामने विजय विहार, सेक्टर-40 पार्क, साउथ सिटी-1 पार्क, सुशांत एस्टेट, सुशांत लोक,सेक्टर-45, पावर ग्रिड, कम्युनिटी सेंटर डीएलएफ फेज-5, कम्युनिटी सेंटर सनसिटी, सरस्वती कुंज, अरिहंत सोसाइटी, कन्हई गांव आदि क्षेत्रों में धुंआधार चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया

You cannot copy content of this page