Font Size
कांग्रेस ने क्यों किया था मेवात कैनाल का विरोध, बताएं
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं निवर्तमान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि सिर्फ भाजपा ही मेवात की तस्वीर बदल सकती है। पूर्व की सरकारों ने मेवात के साथ हमेशा से ही सौतेला व्यवहार किया। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कप्तान अजय सिंह यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री रहते हुए उन्होंने मेवात कैनाल की उनकी मांग को सिरे से खारिज करते हुए इस पर बजट देने से इंकार कर दिया था। जबकि भाजपा सरकार ने 633 करोड़ रुपए की मेवात फीडर कैनाल परियोजना देने का काम किया। सिंचाई विभाग की इस परियोजना से मेवात में किसानों व आमजन को बडी राहत मिलेगी।
राव इंद्रजीत सिंह ने ये बात पुन्हाना विधानसभा के गांव साकरस, लुहिंगा कलां, नेवाना, गोधोला, लहरवाड़ी, सिहरी सिंगलहेड़ी, जमालगढ़, शाह चोखा, पिनगवां आदि क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। केंद्र सरकार ने मेवात को देश के पिछड़े जिलों में शामिल कर जिले के विकास गति को आगे बढ़ाया। केंद्र सरकार ने मेवात से गुजरने वाले दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे की मंजूरी दी जिसकी लागत करीब 90 हजार करोड़ रुपए है । इसके अलावा मेवात से गुजरने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे को भी भाजपा सरकार ने ही पूरा करवाया है। नगीना-तिजारा मार्ग का काम भी भाजपा सरकार में शुरू हुआ है। 36 हजार करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इंडस्ट्रीयल फ्रंट रेलवे कॉरिडोर से भी मेवात की तस्वीर बदलेगी। मेवात तेजी से तरक्की करेगा। राव ने कहा कि मेवात के लोगों की पेरशानी बने ड्राईविंग लाईसेंस की समस्या को सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार रास्ता निकाल रही है और केंद्र में सरकार बनने के बाद वे इस बात को सडक़ परिवहन मंत्री से मिलकर हल करवाने का काम करेंगे।
बिना सिफारिश के मिली नौकरी
राव इंद्रजीत ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने मेवात-नूहं को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जबकि भाजपा सरकार ने मेवात में विकास करके दिखाया है। प्रदेश सरकार की नीति से मेवात के युवाओं को बिना सिफारिश के नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि डी ग्र्रप की भर्ती में मेवात के करीब 200 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले है। पूर्व सरकारों में मेवात के युवाओं के प्रतिभा को हमेशा दबाया गया । उन्होंने जनता से आह्वान किया है वे 12 मई को भाजपा के पक्ष में वोट देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि वे मेवात 36 विरादरीं का वोट मांगने आए हैं। राव ने कहा कि भाजपा ने पांच सालों में जितना विकास किया है उतना विकास कांग्रेस 55 सालों में भी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी, रेल और फोरलेन सडक़ बनाने की उनकी कुछ मांगें अधूरी रह गई है जिसे वे आगे पूरा करवाएंगे।
महिला मोर्चा भी कर रहा प्रचार
राव इंद्रजीत के पक्ष में मेवात में पहली बार भारी संख्या में महिलाएं भी खुल कर प्रचार कर रहीं है। भादस गांव की सरपंच अंजू बाला और महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सीमा खट्टर के नेतृत्व में घर-घर जाकर महिलाएं भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहीं हैं। राव इंद्रजीत सिंह के पुन्हाना दौरे में भी बड़ी संख्या में इन महिलाओं ने भाग लिया।