राहुल गांधी बोले- ‘चारों तरफ पीएम मोदी की पब्लिसिटी हो रही, आखिर पैसा कहां से आ रहा है?’

Font Size

अलीगढ़ । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल (गुरुवार) को वोटिंग होनी है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल प्रचार अभियान में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहे। उन्होंने फतेहपुर सीकरी से रैली की।

इस दौरान राहुल ने पहले न्यूनतम आय योजना रथ को हरी झंडी दिखाई। फिर पीएम मोदी पर कई तीखे प्रहार किए। मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आज हर जगह सिर्फ पीएम मोदी की पब्लिसिटी होती है, टीवी-अखबार के लिए इतना पैसा कहां से आ रहा है।

आखिर इतना पैसा कहां से आ रहा है? क्योंकि टीवी पर 30 सेकेंड के लिए लाखों रुपये लगते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने फतेहपुर सीकरी की रैली में कहा, ‘हमारी सरकार देश की संख्या के साथ न्याय करने वाली है, हम देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे।

You cannot copy content of this page