प्राथमिक पाठशाला पालड़ी के पीटीएम में अभिभावक व बच्चों का संगम, स्कूल को मिला स्मार्ट स्कूल का सर्टिफिकेट, जल्द ही बनेगा सक्षम प्लस

Font Size

सबसे अधिक वार्षिक उपस्थिति वाले सभी बच्चों की मां को स्कूल ने किया सम्मानित किया

अभिभावक व बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित

फर्रुखनगर (रोहित कुमार)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालड़ी में पीटीएम का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बैठक में विद्यालय मुखिया अमित भारद्वाज ने अभिभावकों के साथ विद्यालय की प्रगति और विद्यालय में छात्र संख्या बढाने के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया। विद्यालय के अध्यापक राजकुमार ने अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति रिपोर्ट दी एवं उनके बच्चों के वार्षिक पेपर भी दिखाए।

पीटीएम को और रुचिकर बनाने के लिए अभिभावकों की खेल प्रतियोगिताओं का असयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों ने भी भाग लिया और अपने बच्चों के संग कैरम,लूड्डो एवं बैडमिंटन बड़े चाव से खेला। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को लैपटॉप पर बच्चों की वर्ष भर की एक्टिविटी व उनके द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए गए । इससे अभिभावक बहुत खुश नजर आए।

विद्यालय में जिन बच्चों की वार्षिक उपस्थिति सबसे ज्यादा थी उन सभी बच्चों की मां को सम्मानित किया गया। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला महा सचिव एवं नवोदय क्रांति के जिला सयोंजक अमित भारद्वाज ने उपस्थित जनों को जानकारी दी कि विद्यालय को स्मार्ट स्कूल बना दिया गया है और नवोदय क्रांति समूह द्वारा विद्यालय को स्मार्ट स्कूल के सर्टिफिकेट से नाबाजा गया है।

उन्होंने बताया कि जिला गुरुग्राम के सभी स्कूल सक्षम हो चुके हैं ।अब विद्यालयों में सक्षम प्लस की तैयारियां चल रही हैं । अध्यापकों की मेहनत और अधिकारीगण के सहयोग व दिशा निर्देशों से जिला जल्दी ही सक्षम प्लस भी घोषित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अब जिला का सरकारी स्कूल किसी भी मायने में निजी स्कूलों से कम नही हैं।

ग्राम सरपंच सहेन्दर,पंच धर्मेन्द्र, पंच बलराज,पंच विक्रम ने विद्यालय मुखिया को विश्वास दिलाया कि इस सत्र से गॉव के सरकारी विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा दाखिले करवाए जाएंगे। समस्त गाँव अध्यापकों की मेहनत से खुश एवं उत्साहित है। उपस्थित सभी जनों ने मिलकर विद्यालय में पर्यवरण के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण भी किया। आज की बैठक में अभिभावकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गायत्री देवी, मोना, रेणु, प्रीति, आशा,राजकमारी सहित दर्जनों प्रमुख लोग लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page