नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली सीट जारी कर दी है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में देश की 184 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से तथा स्मृति ईरानी राहुल गांधी को अमेठी सीट पर टक्कर देंगी।
लिस्ट में उत्तर-प्रदेश के लिए 28, महाराष्ट्र 16, अंडमान 1, असम 8, आंध्र प्रदेश 2, छत्तीसगढ़ 5, दादर नागर हवेली 1, जम्मू एण्ड कश्मीर 5, कर्नाटक 21, केरल 13, लक्ष्यद्वीप व मणिपुर 1-1, मिजोरम 2, ओडिशा 10, राजस्थान 16, सिक्किम 1, तमिलनाडु 5, तेलंगाना 10, त्रिपुरा 2, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 28, अरुणाचल-प्रदेश 2 व गुजरात के लिए 1 उम्मीदवार की घोषणा की है।
सबसे खास बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गांधीनगर से वर्तमान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सांसद हैं। अब पार्टी ने आडवाणी के लोकसभा क्षेत्र से अमित शाह को चुनावी मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को पिछले लोकसभा चुनाव से ही पार्टी से साइडलाइन कर दिया गया है। पिछले चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था। इसके बाद आडवाणी को पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया। वहीं आडवाणी ने भी पिछले सालों में राजनीति से दूर ही रहे। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह सीधे तौर पर उनके राजनीति से संन्यास की ओर संकेत कर रहा है।
लोकसभा 2019 चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार होंगे तो स्मृति ईरानी राहुल गांधी को अमेठी सीट पर टक्कर देंगी। वहीं गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की कई बैठकों के बाद गुरुवार होली के दिन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया है। इन सभी बैठकों में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। लिस्ट जारी होने से पहले बीजेपी मुख्यालय में कई दिनों से नेताओं का लगातार आना-जाना लगा रहा।
*उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार:-*
वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी
मुजफ्फरपुर से संजीव बालियान
मुरादाबाद से सर्वेश कुमार
मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल
बागपत से डॉ सत्यपाल सिंह
गाजियाबाद से वीके सिंह
गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा
मथुरा से हेमा मालिनी
एटा राजीव सिंह
शाहजहांपुर से अरुण सागर
बदायूं से संघमित्रा मौर्य
नरेणी से संतोष कुमार गंगवार
सीतापुर से राजेश वर्मा
हरदोई से जयप्रकाश रावत
उन्नाव से साक्षी महाराज
लखनऊ से राजनाथ सिंह
*महाराष्ट्र के उम्मीदवार:-*
धुले से सुभाषराव
अकोला से संजय शर्मा भोंसले
वर्धा से रामदास
नागपुर से नितिन गडकरी
जालना से राव साहब पाटिल दानवे
मुंबई नॉर्थ से गोपाल
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन
लातूर से सुधाकर राव