कार चालक मौके से फरार
फर्रुखनगर, (रोहित कुमार) : फर्रुखनगर-वजीपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ईको कार ने चार वर्षीय लड़की को टक्कर मार दी। बच्ची अपनी मां की अंगुली पकड कर सड़क पार कर रही थी। दुर्घटना में लगी चोट के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया। ईको चालक मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ईको चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में उमेश कुमार पुत्र उपेंद्र शाह निवासी बिहार ने बताया कि वह किराया के मकान पर गांव खैटावास में परिवार सहित रहता है। शुक्रवार देर सांय उसकी पत्नी गुडिया कुमारी चार वर्षीय बेटी रीचा के साथ दवाई लेने के लिए सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान वजीरपुर की ओर से आर रही तेज रफ्तार ईको गाडी ने रीचा को टक्कर मार दी।
टक्कर मार पर गाडी सहित चालक फरार हो गया। दुर्घटना में चोटग्रस्त हुई बेटी को उपचार के लिए वह फर्रुखनगर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।